Mastermind Tony

Mastermind Tony

लॉरेंस गैंग- पकड़ा गया धमकी वाले कॉल्स का मास्टरमाइंड टोनी

Share Politics Wala News

#politicswala report

Lawrence Gang- Tony, the mastermind of threat calls-जयपुर। लॉरेंस गैंग और उसके धमकी भरे कॉल। लेकिन इस कॉल को अर्रंगे करने वाला आखिर कौन है। इसकी तलाश में पुलिस कई दिनों से जुटी थी। आखिर मास्टरमाइंड टोनी को गिरफ्तार कर लिया गया। राजस्थान पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने लॉरेंस गैंग के बड़े नामों में शामिल आदित्य जैन उर्फ टोनी को गिरफ्तार किया है। आरोपी आदित्य जैन उर्फ टोनी को टीम शुक्रवार (4 अप्रैल) सुबह 8 बजे दुबई से जयपुर लेकर पहुंची।

आरोपी गैंग के लिए विदेश में बैठकर धमकी के कॉल अरेंज करता था। वह गैंग के कंट्रोल रूम के तौर पर काम कर रहा था। टोनी गिरोह द्वारा की गई जबरन वसूली, गोलीबारी सहित कई मामलों में वांटेड था। टोनी कुचामन सिटी का रहने वाला है। उसके पिता बिजनेसमैन हैं।

टोनी की कई सालों से थी तलाश

ADG क्राईम दिनेश एमएन ने बताया कि उनकी टीम आरोपी टोनी के पीछे कई समय से लगी हुई थी। राजस्थान में आने वाले थ्रेट कॉल की जब जांच की जाती थी तो हमेशा टोनी के बारे में जानकारी मिलती थी। इसलिए DIG योगेश यादव, ASP नरोत्तम वर्मा ने इंटरपोल द्वारा उसके खिलाफ एक रेड कॉर्नर नोटिस जारी कराया था। इसके बाद सिद्धांत शर्मा (ASP) मनीष शर्मा (CI), सुनील जांगिड़ (CI), रविंद्र प्रताप (CI) की एक टीम ने टोनी को UAE में ढूंढ लिया।

फिर CBI के माध्यम से UAE को इंटरपोल रेफरेंस भेजा गया। इस रेड कॉर्नर नोटिस और इंटरपोल रेफरेंस के आधार पर UAE पुलिस अधिकारियों ने आदित्य जैन को हिरासत में लिया था।

नागौर लेकर रवाना हुई टीम

गैंगस्टर आदित्य जैन को सुबह 9.30 बजे जयपुर एयरपोर्ट से ही टीम नागौर लेकर रवाना हो गई। हालांकि, ये स्पष्ट नहीं है कि उसे उसके होम टाउन कुचामन ले जाया जाएगा या नहीं। सूत्रों के हवाले से धमकी वाले कॉल्स, लॉरेंस गैंग के नागौर सहित अन्य जिलों में एक्टिव मेंबर्स को लेकर उससे वहां पूछताछ हो सकती है। इससे पहले आरोपी गैंगस्टर करीब डेढ़ घंटे तक जयपुर एयरपोर्ट पर ही रखा गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

document.addEventListener("DOMContentLoaded", function() { var dropdown = document.querySelector("#gtranslate_selector select"); if (dropdown) { var options = Array.from(dropdown.options); var odiaOption = options.find(option => option.value === "or"); if (odiaOption) { dropdown.removeChild(odiaOption); dropdown.insertBefore(odiaOption, dropdown.firstChild); } } });