लखनऊ। एक वीडियो आज पूरे दिन बड़े मजे लेकर देखा गया। एक सांसद और विधायक के बीच पहले तो खूब भद्दे-भद्दे शब्द चले। फिर हाथापाई और अंत में सांसद ने जूता निकालकर विधायक को जमकर पीटा। कुछ दिन पहले ही बीजेपी के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी ने कहा था काम न करो तो जनता जूते भी लगाती है। पर बीजेपी के योगी आदित्यनाथ की सरकार में बीजेपी सांसद ने विधायक को खुद ही जूते से पीट दिया। लोग मजे ले रहे हैं कि गडकरी के जनता के जूते का रिहर्सल बीजेपी ने घर से ही शुरू कर दिया हो।
उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले में बुधवार को एक सरकारी बैठक दौरान भाजपा सांसद और विधायक आपस में भिड़ गए. बैठक के दौरान ही दोनों के बीच गाली-गलौच शुरु हो गई और नौबत मारपीट तक आ पहुंची. इस बैठक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें संतकबीर नगर के भाजपा सांसद शरद त्रिपाठी अपनी ही पार्टी के विधायक राकेश सिंह बघेल की जूतों से पिटाई कर रहे हैं. सांसद और विधायक के बीच में मारपीट जिला योजना समिति की बैठक के दौरान हुई, जिसमें प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन भी मौजूद थे.
खबरों के मुताबिक, सांसद शरद त्रिपाठी और राकेश सिंह बघेल के बीच बैठक के दौरान बहस शिलान्यस के एक पत्थर को लेकर शुरु हुई. सांसद एक शिलान्यास पत्थर पर अपना नाम न होने पर लोक निर्माण विभाग के अभियंता से आपत्ति जता रहे थे. इस पर विधायक राकेश सिंह बघेल ने सांसद से कहा कि आपको जो पूछना है मुझसे पूछिए. इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को गालियां देनी शुरु कर दीं और फिर एकाएक सांसद शरद त्रिपाठी जूता निकालकर विधायक की पिटाई करने लगे. इसके बाद बैठक में ही विधायक समर्थकों ने सांसद को घेर लिया, लेकिन पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने सांसद को वहां से निकल कलेक्ट्रेट पहुंचा दिया. घटना के बाद हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं और विधायक राकेश सिंह बघेल के समर्थकों ने कलेक्ट्रेट का घेराव कर रखा है.
You may also like
-
वो चेहरा, वो होंठ जब हिलते हैं तो.. अपनी प्रेस सेक्रेटरी पर टिप्पणी को लेकर ट्रंप सुर्ख़ियों में
-
प्रज्वल रेवन्ना को उम्रकैद: नौकरानी से रेप के मामले में दोषी, कोर्ट ने लगाया 11.50 लाख का जुर्माना
-
The Kerala Story को मिले नेशनल अवॉर्ड पर बिफरे केरल के मुख्यमंत्री
-
तेजस्वी यादव का दावा- मेरा और पत्नी का नाम वोटर लिस्ट से कटा, पटना DM ने दिया जवाब- 416 नंबर पर दर्ज है नाम
-
फिर राहुल के निशाने पर EC: बोले- भारत का इलेक्शन सिस्टम मर चुका है, 15 सीटों पर धांधली न होती तो मोदी PM नहीं होते