योगी आदित्यनाथ कैबिनेट के साथ गंगा में पुण्य की डुबकी लगा रहे हैं,
इधर उनके राज में खुलेआम राष्ट्रपिता की मौत का जश्न मनता रहा
अलीगढ़। तीस जनवरी को एक वक़्त था जब महात्मा गांधी की हत्या के शोक स्वरुप दो मिनट के लिए पूरा देश थम जाया करता था। वक़्त के साथ वो दो मिनट का मौन और श्रद्धा तो ख़त्म हुए ही। पर अब सीधे-सीधे उनके हत्यारे नाथूराम गोडसे को महान बताते हुए उसके सम्मान में कार्यक्रम आयोजित हो रहे है। अलीगढ में तीस जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर एक शर्मनाक वीडियो सामने आया। एक तरफ जहां पूरे देश में बापू को श्रद्धांजलि दी जा रही है, वहीं हिंदू महासभा नाम के एक संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा महात्मा गांधी का पुतला बनाकर उन्हें गोली की घटना सामने आई है। .इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. मीडिया में आई ख़बरों के मुताबिक घटना उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ शहर की है.टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी को नाथूराम गोडसे द्वारा गोली मारे जाने के दृश्य को प्रतीकात्मक रूप से दर्शाकर हत्या का जश्न मनाते हुए नज़र आ रहे हैं.
गोली चलाने वाली हिन्दू महासभा की कार्यकर्त्ता पूजा शकुन पांडेय है। पांडेय उग्र विचारधारा की हैं, पहले भी कट्टर हिन्दुवाद के नाम पर कई बार उनका नाम ऐसी ही घटनाओं में सामने आया। हैरान करने वाली बात है कि वीडियो वायरल होने के बाद भी उत्तरप्रदेश के पुलिस और प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रयागराज में पवित्र स्नान कर रहे हैं। वे अपनी पूरी कैबिनेट को लेकर वहीँ जमे हुए हैं। गंगा में डूबकी के साथ साथ राष्ट्रपिता का सम्मान और कानून व्यवस्था भी जरुरी है ये भी योगी जी को समझना चाहिए.
You may also like
-
विवाद के बाद ‘प्रादा’ बेचेगा ‘मेड इन इंडिया’ कोल्हापुरी , कीमत होगी करीब 84,000 रु.
-
2025 की चर्चा .. सोशल मीडिया ने लोकतंत्र खत्म किया तानाशाही जोड़ी
-
वीर सावरकर अवॉर्ड’ की घोषणा और कांग्रेस के बागी सांसद शशि थरूर का बिदकना ।
-
मध्यप्रदेश … दलित के घर भोजन करने पर ‘बहिष्कार’ का फरमान, गंगा में स्नान कर करना पड़ा ‘पाप’ का प्रायश्चित
-
ओ तेरी… भाजपा ने स्वच्छ भारत, बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओं में भी उगा लिया चंदा !
