हे राम ! गांधीजी के पुतले को गोली मारी, गोडसे को माला पहनाई !
Top Banner विशेष

हे राम ! गांधीजी के पुतले को गोली मारी, गोडसे को माला पहनाई !

योगी आदित्यनाथ कैबिनेट के साथ गंगा में पुण्य की डुबकी लगा रहे हैं,
इधर उनके राज में खुलेआम राष्ट्रपिता की मौत का जश्न मनता रहा

अलीगढ़। तीस जनवरी को एक वक़्त था जब महात्मा गांधी की हत्या के शोक स्वरुप दो मिनट के लिए पूरा देश थम जाया करता था। वक़्त के साथ वो दो मिनट का मौन और श्रद्धा तो ख़त्म हुए ही। पर अब सीधे-सीधे उनके हत्यारे नाथूराम गोडसे को महान बताते हुए उसके सम्मान में कार्यक्रम आयोजित हो रहे है। अलीगढ में तीस जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर एक शर्मनाक वीडियो सामने आया। एक तरफ जहां पूरे देश में बापू को श्रद्धांजलि दी जा रही है, वहीं हिंदू महासभा नाम के एक संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा महात्मा गांधी का पुतला बनाकर उन्हें गोली की घटना सामने आई है। .इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. मीडिया में आई ख़बरों के मुताबिक घटना उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ शहर की है.टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी को नाथूराम गोडसे द्वारा गोली मारे जाने के दृश्य को प्रतीकात्मक रूप से दर्शाकर हत्या का जश्न मनाते हुए नज़र आ रहे हैं.

गोली चलाने वाली हिन्दू महासभा की कार्यकर्त्ता पूजा शकुन पांडेय है। पांडेय उग्र विचारधारा की हैं, पहले भी कट्टर हिन्दुवाद के नाम पर कई बार उनका नाम ऐसी ही घटनाओं में सामने आया। हैरान करने वाली बात है कि वीडियो वायरल होने के बाद भी उत्तरप्रदेश के पुलिस और प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रयागराज में पवित्र स्नान कर रहे हैं। वे अपनी पूरी कैबिनेट को लेकर वहीँ जमे हुए हैं। गंगा में डूबकी के साथ साथ राष्ट्रपिता का सम्मान और कानून व्यवस्था भी जरुरी है ये भी योगी जी को समझना चाहिए.

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video

X