इस “कॉमन मैन” को देखकर आरके लक्ष्मण याद आये !
भोपाल । मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मीडिया में बने रहने का गुर सीख चुके हैं। सत्ता में रहते भी वे आम लोगों के मामा, भाई, देवर बने रहे। अब उन्होंने सरकार जाने के बाद से दो बार अपना ट्विटर प्रोफाइल बदला है। अब शिवराज ने ट्विटर पर खुद को ‘मध्य प्रदेश का आम आदमी’ (द कॉमन मैन ऑफ मध्य प्रदेश) बताया है। इस कॉमन मैन को देखकर मशहूर कार्टूनिस्ट आरके लक्ष्मण के कार्टून पात्र कॉमन मैन की याद आ गई। सवाल ये है कि ट्विटर स्टेट्स बदलने से क्या शिवराज कॉमन मेन बन जायेगें। क्या वे आम आदमी बनने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री के तौर पर मिलने वाली सुविधाएँ छोड़ेंगे, या बस कागज़ों पर आम आदमी बने रहेंगे।
इससे पहले इस्तीफा देने के तुरंत बाद शिवराज ने अपने ट्विटर प्रोफाइल पर लिखा था, ‘एक्स चीफ मिनिस्टर ऑफ मध्य प्रदेश, इंडिया’ लेकिन कुछ ही घंटों के बाद शिवराज ने इसे बदलकर ‘द कॉमन मैन ऑफ मध्य प्रदेश’ कर दिया। एक पूर्व मुख्यमंत्री के द्वारा खुद को राज्य का एक आम आदमी लिखना सोशल मीडिया यूजर्स को काफी भा रहा है। यूजर्स शिवराज के प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट लेकर काफी वाहवाही कर रहे हैं। शिवराज सिंह चौहान बीते 13 सालों से एमपी के मुख्यमंत्री थे लेकिन हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है। अब कांग्रेस के कमलनाथ प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। इसके अलावा शिवराज ने अपना श्यामला हिल्स बंगला भी खाली करना शुरू कर दिया है। अब शिवराज भोपाल के लिंक रोड स्थित बंगला नंबर 74 में रहेंगे।
You may also like
-
संसद में समोसा: BJP सांसद रवि किशन बोले- कहीं छोटा-कहीं बड़ा समोसा, दाम भी रहते हैं अलग-अलग
-
फिर धोखा दे गए ‘फ्रेंड डोनाल्ड ट्रंप’: दुश्मन देश के साथ मिलाया हाथ, भारतीय कंपनियों पर बैन और 25 % टैरिफ
-
टैरिफ वॉर: डोनाल्ड ट्रंप ने भारत की इकॉनमी को बताया डेड, राहुल गांधी बोले- फैक्ट है, दुनिया जानती है
-
मालेगांव ब्लास्ट केस: पूर्व सासंद साध्वी प्रज्ञा समेत 7 आरोपी बरी, 2008 का वो धमाका जिसने देश को झकझोर दिया था
-
All Top AI Platforms in One App: First Month Free