सीएम ने कहा, ‘मुझसे बड़ा सर्वेयर कोई नहीं हो सकता। मैं दिन-रात जनता के बीच घूमता हूं। पूरे विश्वास के साथ कह रहा हूं कि भारतीय जनता पार्टी ही सरकार बनाएगी।’
भोपाल मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर जारी हुए एक्जिट पोल की रिपोर्ट पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रतिक्रिया दी है। सीएम ने कहा, ‘मुझसे बड़ा सर्वेयर कोई नहीं हो सकता। मैं दिन-रात जनता के बीचघूमता हूं। पूरे विश्वास के साथ कह रहा हूं कि भारतीय जनता पार्टी ही सरकार बनाएगी। सीएम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार जनता के लिए जरूरी है, गरीबों के लिए जरूरी है, किसानों के लिए जरूरी है,भांजे-भांजों के लिए और बहनों के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि जनता की भलाई के लिए मतदाताओं ने भाजपा को वोट दिया है और भाजपा बहुमत से जीतेगी। विधानसभा चुनावों की थकान मिटाने सीएम सपरिवारतीन दिन की छुट्टियों पर बांधवगढ़ गए हुए थे। सीएम ने अपनी छुट्टियों को अच्छा और सुखद बताते हुए कहा कि इस दौरान उन्होंने पेड़ और पत्तियों के साथ टाइगर और चीतल भी देखे। बांधवगढ़ में तीन दिन की छुट्टीबिताने के बाद भोपाल रवाना होते समय सीएम ने उमरिया हवाई पट्टी पर ये बात कही। इसके बाद सीएम निजी विमान से भोपाल के लिए रवाना हो गए। वहीं राज्य मंत्री संजय पाठक ने भी भाजपा की सरकार बनने कादावा किया। उन्होंने कहा कि भाजपा को 140 से 150 सीटें मिलेंगी। उन्होंने कहा कि भाजपा भारी बहुमत से विजयी होकर सरकार बनाने जा रही है।
Top Banner प्रदेश