भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने आज फिर दावा किया कि राज्य में कांग्रेस 140 सीटों के साथ सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि इस बार हम पुरानी गलतियों को नहीं दोहराएंगे, बल्कि उनसे सबक लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं.कमलनाथ ने ये बात आज प्रदेश कांग्रेस के प्रत्याशियों की बैठक के दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही. कांग्रेस द्वारा सभी 229 उम्मीदवारों की बैठक आज कांग्रेस ने राजधानी में ुबुलाई थी. मानस भवन में यह बैठक संपन्न हुई. इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए कमलनाथ ने कहा दावा किया कि मध्यप्रदेश में 140 सीटों के साथ कांग्रेस सरकार बनाएगी. कर्नाटक और गुजरात में हुई गलतियों को हम इस बार नहीं दोहराएंगे. उन्होंने कहा कि जनता हमारे साथ है., एक-एक सीट पर हमारी नजर है. बैठक में शामिल होने आए कांग्रेस प्रत्याशियों को मतगणना के दिन सजग रहकर मतगणना स्थल पर पूरी तैयारी के साथ पहुंचने के टिप्स दिए. प्रत्याशियों को कहा गया कि वे मतगणना के दौरान पूरी तरह चौकस रहें. उन्हें इस बात का प्रशिक्षण भी दिया गया कि मतगणना के दौरान होने वाली गड़बड़ियों से वे कैसे निपटें. कमलनाथ ने कहा कि आज प्रत्याशियों को बैठक में मतणगना के दौरान नियमों का ध्यान रखने को कहा गया है. उन्होंने नियमों की जानकारी भी दी गई. उन्होंने कहा कि कई बार हम देखते हैं कि नियमों की जानकारी के अभाव में प्रत्याशी हार भी जाता है. उन्होंने कहा कि अभी तक अधिकारी को ही नियमों की जानकारी होती थी, वह अपने हिसाब से सबकुछ करते थे, मगर हमें भी याने प्रत्याशी को भी जानकारी होनी चाहिए.