दिल्ली/ आप पार्टी और उसके सदस्यों पर से परेशानी ख़त्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। हाल ही में आप पार्टी से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल कुछ मोहलत पर बाहर आये हैं। और आज सुबह आप पार्टी से राज्यसभा सांसद और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया कि दिल्ली सीएम हाउस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार ने उनके साथ मारपीट की।
दिल्ली पुलिस ने कहा सुबह करीब साढ़े नौ बजे सीएम हाउस से मालीवाल ने पीसीआर कॉल की थी। इसके बाद दिल्ली पुलिस सिविल लाइंस स्थित सीएम हाउस पर पहुंची। दिल्ली डीसीपी मनोज मीणा ने बताया सिविल लाइंस थाने में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई जिसमें एक महिला ने कहा कि उसके साथ सीएम हाउस में मारपीट की गई है। कुछ देर बाद सांसद मैडम थाने आईं, लेकिन बाद में शिकायत देने की बात कहकर चली गईं।
अपना नाम स्वाति मालीवाल बताया
पुलिस ने कहा कि कॉलर ने अपना नाम आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल बताया। कॉल करने वाली महिला ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री का PA विभव कुमार पीट रहा है। ये कॉल सीएम हाउस से की गई। पीसीआर पर दो कॉल आए। लेकिन जब दिल्ली पुलिस सीएम हाउस पहुंची तो मौके पर स्वाति नहीं मिली। वे वहां से जा चुकी थीं।
दिल्ली पुलिस ने बताया की वह पीसीआर कॉल की सच्चाई का पता लगाने में जुटी है। यदि स्वाति मालीवाल शिकायत दर्ज कराती हैं तो पुलिस केजरीवाल को भी मुकदमे में आरोपी बना सकती हैं।