Terrorist Encounter in Kulgam: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के घने अखल जंगल में शनिवार को सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली।
सेना के जवानों ने ऑपरेशन के दौरान लश्कर-ए-तैयबा के स्थानीय आतंकी हारिस नजीर डार को मुठभेड़ में मार गिराया गया।
हारिस पुलवामा जिले का रहने वाला था और सरकार द्वारा 26 अप्रैल को जारी की गई 14 लोकल आतंकियों की सूची में शामिल था।
यह वही सूची है जो पहलगाम आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने तैयार की थी। हारिस को C-कैटेगरी का आतंकी बताया गया है।
सेना का ‘ऑपरेशन अखल’
शनिवार सुबह सुरक्षा एजेंसियों को सूचना मिली कि कुलगाम के अखल जंगल इलाके में आतंकी छिपे हुए हैं।
इसके बाद सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने संयुक्त रूप से ‘ऑपरेशन अखल’ चलाया।
जैसे ही सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ, आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी।
जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया, जिसकी पहचान हारिस नजीर डार के रूप में हुई।
मुठभेड़ स्थल से AK-47 राइफल, मैगजीन, ग्रेनेड और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद हुआ है।
इलाके में अभी और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है, जिसके चलते सर्च ऑपरेशन फिलहाल जारी है।
सरकार की हिट लिस्ट में था नाम
26 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद गृह मंत्रालय ने जिन 14 स्थानीय आतंकियों की सूची जारी की थी, उनमें हारिस का नाम भी शामिल था।
इस लिस्ट के तहत अब तक कुल 7 आतंकी मारे जा चुके हैं, जिनमें हारिस ताजा नाम है।
इससे पहले मई महीने में शोपियां और पुलवामा में हुई मुठभेड़ों में 6 आतंकी मारे गए थे।
जहां, 13 मई को शोपियां में शाहिद कुट्टे, अदनान शाफी और अहसान उल हक शेख मारे गए थे
वहीं, 15 मई को पुलवामा में आमिर नजीर वानी, यावर अहमद भट और आसिफ अहमद शेख ढेर हुए थे।
अब सरकार और सुरक्षाबलों की नजर लिस्ट में बचे हुए 7 अन्य आतंकियों पर है, जिनकी तलाश तेज कर दी गई है।
You may also like
-
वो चेहरा, वो होंठ जब हिलते हैं तो.. अपनी प्रेस सेक्रेटरी पर टिप्पणी को लेकर ट्रंप सुर्ख़ियों में
-
प्रज्वल रेवन्ना को उम्रकैद: नौकरानी से रेप के मामले में दोषी, कोर्ट ने लगाया 11.50 लाख का जुर्माना
-
The Kerala Story को मिले नेशनल अवॉर्ड पर बिफरे केरल के मुख्यमंत्री
-
तेजस्वी यादव का दावा- मेरा और पत्नी का नाम वोटर लिस्ट से कटा, पटना DM ने दिया जवाब- 416 नंबर पर दर्ज है नाम
-
फिर राहुल के निशाने पर EC: बोले- भारत का इलेक्शन सिस्टम मर चुका है, 15 सीटों पर धांधली न होती तो मोदी PM नहीं होते