प्रयागराज। उत्तरप्रदेश के बाहुबली और पूर्व सांसद अतीक अहमद पर शिकंजा कसना शुरू हो गई है। फूलपुर से समाजवादी पार्टी के टिकट पर जीते अतीक अहमद का बड़ा आपराधिक रिकॉर्ड रहा है।
जेल में बंद माफि या डॉन अतीक अहमद के गैंग के सदस्यों की संपत्तियों को कुर्क करने की भी कार्रवाई की जा रही है।इलाहाबाद में अतीक अहमद की करीब 25 करोड़ की पांच संपत्तियां को कुर्क किया गया है।
इसके साथ ही अन्य संपत्तियों की भी पड़ताल जारी है । प्रयागराज के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अभिषेक दीक्षित ने बताया, बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद की लगभग 25 करोड़ की पांच सम्पत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की गई है।
माफिया की सम्पत्तियों में चकिया में ढाई करोड़ के दो मकान, ओम प्रकाश सभासद नगर और कालिंदीपुरम में ढाई करोड़ के दो मकान और सिविल लाइन एमजी रोड में बीस करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई है।
प्रयागराज में बाहुबली अतीक अहमद की अपराध के जरिए बनायी गयी संपत्ति को कुर्क करने के लिए पुलिस और प्रशासन की टीमें सिविल लाइंस, खुल्दाबाद और धूमनगंज इलाके में छानबीन कर रही है।
इन टीमों ने जब्त की गई सम्पत्तियों को कुर्क करने के लिए नोटिस चस्पा करने की कार्रवाई कर दी है। पुलिस की एक टीम अतीक अहमद के चकिया स्थित आवास पर भी कुर्की की कार्रवाई कर रही है। 13 और सम्पत्तियां जब्त होनी है।
You may also like
-
सुनीता विलियम्स 27 साल बाद नासा से रिटायर हुईं, दिल्ली में बोलीं भारत आना घर वापसी जैसा
-
भोपाल में मेयर के खिलाफ उग्र प्रदर्शन: हिंदू संगठनों ने गोमांस मामले में इस्तीफे की मांग की और मेयर को “मुल्ला” मालती राय कहा!
-
भोपाल में RKDF यूनिवर्सिटी की दो ब्रांचों पर राजस्थान STF का सर्च ऑपरेशन, फर्जी मार्कशीट मामले में बड़ी जांच
-
विशेष। … हिंदुत्व के पैरोकार हिंदू धर्म के निशान मिटा रहे हैं
-
सागर कलेक्टर पर ठेकेदार ने भुगतान रोकने और इसको लेकर आवाज उठाने पर लेकर झूठे केस में फ़साने का आरोप लगाया
