नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी दो दिन के लद्दाख के दौरे पर हैं। आज शनिवार को वे राइडर लुक में दिखे। वह बाइक से लद्दाख से पैंगोंग त्सो लेक के लिए रवाना हुए। बाद में उन्होंने बताया कि यह ट्रिप शानदार रही। उन्होंने रास्ते से कुछ फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर किए। उन्होंने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा- ‘पैंगोंग त्सो जाने के रास्ते में हूं। यह यात्रा मजेदार है। मेरे पिता कहते थे, यह जगह दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। सचमुच यहां इस परिदृश्य का हिस्सा बनना मजेदार अनुभव है।
आपको याद होगा कि 27 जून को दिल्ली के करोल बाग में राहुल गांधी ने मैकेनिकों से मुलाकात की थी, तो उन्होंने बताया था कि वे बाइक से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख की यात्रा पर जाना चाहते हैं। राहुत गांधी ने पास केटीएम 90 बाइक है, लेकिन वह पड़ी है, क्योंकि इसे सिक्योरिटी वाले चलाने नहीं देते। 9 जुलाई को राहुल ने इस बातचीत का वीडियो यू-ट्यूब पर शेयर किया था।
राहुल ने दौरे के पहले दिन शुक्रवार को स्थानीय युवाओं के साथ एक संवाद कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया था। इस दौरान कांग्रेस नेता ने लेह में एक फुटबॉल मैच भी देखा था। राहुल गांधी शुक्रवार को कारगिल मेमोरियल भी गए थे और उन्होंने कारगिल युद्ध में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि भी दी थी।
![]() | जवाब देंफ़ॉरवर्ड करें |
You may also like
-
शरीफ की ‘बदतमीजी’…. भारत भुगतेगा खामियाजा, खून की अंतिम बूँद तक लड़ेंगे
-
चीन ने कहा हम पाकिस्तान के साथ, उसकी आज़ादी की रक्षा करेंगे
-
पाकिस्तान ने 4 घंटे में ही तोड़ा सीजफायर, सेना को सख्त कार्रवाई के आदेश
-
ट्रम्प ने दी अच्छी खबर- भारत-पाकिस्तान फुल सीजफायर के लिए राजी, हमले तुरंत रोकने पर सहमति
-
सरकार ने पाकिस्तान को चेताया- आतंकी कार्रवाई को भारत के खिलाफ युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा