देहरादून । उत्तराखंड में भारी वर्षा के बीच टिहरी में सोमवार को हुई भारी लैंडस्लाइड के मलबे में सड़क से गुजर रही एक कार फंस गई । हादसे में फंसी कार में सवार सभी तीन लोगों की मौत हो गई है। एसडीआरएफ की टीम जब उनकी मदद के लिए घटनास्थल पर पहुंची तो पाया कि तब तक तीनों की मौत हो गई है। उन्होंने शवों को कार के बाहर निकाला। उधर, देहरादून में प्रसिद्ध टपकेश्वर महादेव मंदिर का एक हिस्सा तेज बारिश में ढह गया। मंदिर जाने का रास्ता भी कुछ देर के लिए अवरुद्ध हो गया, लेकिन बाद में इसे साफ करके चालू कर दिया गया है।
एनडीआरएफ ने कोल डैम में फंसी नाव को रेस्क्यू किया
वहीं, हिमाचल प्रदेश के कोल डैम में देर रात एक नाव फंस गई थी। नाव में फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के पांच अधिकारी और पांच स्थानीय लोग सवार थे। एनडीआरएफ की टीम ने तीन घंटे से अधिक समय तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। मंडी के जिलाधिकारी ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन सोमवार सुबह 3 बजे खत्म खत्म हुआ। इस बीच देश के अनेक भागों में एक बार फिर वर्षा सक्रिय हो गई है। मौसम विभाग ने 23 अगस्त तक देश के सात राज्यों- उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, असम और मेघालय में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।