छिंदवाड़ा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के बेटे के बयान से एक नया विवाद शुरू हो गया। छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ का कहना है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से ज्यादा भीड़ उनकी उपयात्रा में दिखाई दे रही है। ये बात उन्होंने मंगलवार को परासिया में कही। नकुलनाथ ने दो दिन पहले बड़कुही से परासिया तक 7 किलोमीटर लंबी उपयात्रा निकाली थी।
इस यात्रा के एक वीडियो में राहुल गांधी की यात्रा को लेकर नकुलनाथ यह कहते दिख रहे हैं कि मैं पूरे मध्यप्रदेश में राहुल गांधी की यात्रा में शामिल रहा जितनी भीड़ परासिया विधानसभा में है, इतनी भीड़ तो राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी नहीं थी।
इस दौरान सांसद नकुलनाथ ने यह भी कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का उद्देश्य भारत को जोड़ना है, वहीं आज की भीड़ देखकर मेरा 5 लीटर खून बढ़ गया।
वीडियो सामने आने के बाद उठे सवाल
नकुलनाथ का यह वीडियो जैसे ही उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर हुआ, इसके बाद उनके बयान को लेकर तरह-तरह के मायने निकाले जाने लगे। सियासी गलियारों में चर्चा है कि नकुलनाथ अपनी ही पार्टी के नेता पर सवाल उठा रहे हैं। हालांकि, अब तक इस मामले को लेकर ना तो नकुलनाथ की तरफ से कोई सफाई सामने नहीं आई है और ना ही पार्टी के किसी नेता ने उन पर सवाल उठाए हैं। इसके बाद भी यह वीडियो जमकर सुर्खियां बटोर रहा है।
मालूम हो कि छिन्दवाड़ा सांसद नकुलनाथ ने शनिवार को बड़कुही से गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भारत जोड़ों यात्रा प्रारंभ की। इस दौरान नकुलनाथ के साथ हाथ मे झंडा थामे बड़ी संख्या में युवा साथ चल रहे थे। खुद सांसद नकुलनाथ भी हाथ मे तिरंगा लेकर आगे चल रहे थे, वहीं उन्होंने यात्रा में नागरिकों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। कड़ी सुरक्षा में चल रहे नकुलनाथ पर उनके प्रशंसकों ने फूलों की वर्षा भी की। जगह जगह उनका स्वागत किया गया।
You may also like
-
सुनीता विलियम्स 27 साल बाद नासा से रिटायर हुईं, दिल्ली में बोलीं भारत आना घर वापसी जैसा
-
भोपाल में मेयर के खिलाफ उग्र प्रदर्शन: हिंदू संगठनों ने गोमांस मामले में इस्तीफे की मांग की और मेयर को “मुल्ला” मालती राय कहा!
-
भोपाल में RKDF यूनिवर्सिटी की दो ब्रांचों पर राजस्थान STF का सर्च ऑपरेशन, फर्जी मार्कशीट मामले में बड़ी जांच
-
विशेष। … हिंदुत्व के पैरोकार हिंदू धर्म के निशान मिटा रहे हैं
-
सागर कलेक्टर पर ठेकेदार ने भुगतान रोकने और इसको लेकर आवाज उठाने पर लेकर झूठे केस में फ़साने का आरोप लगाया
