भोपाल। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को पूरे देश और दुनिया में पूरी निष्ठा से मनाया गया। भोपाल ने इसमें शामिल होकर स्वस्थ रहने की सीख दी। योग दिवस के अवसर पर श्री वैभव गार्डन कोलार में विधायक एवं प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा के आव्हान पर योगा दिवस मनाया गया।
जिसमें कोलार के युवा भाजपा नेता विश्वनाथ मीना एवं उनके कई साथियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । और लोगो को भी योग से होने वाले फायदे के बारे में अवगत कराया ।
स्पीकर रामेश्वर शर्मा और भाजपा नेता मीना इलाके में लगातार लोगों को स्वास्थ्य के लिए जागरूक रहने का सन्देश देते रहते हैं। कोरोनाकाल में भी वे पूरे वक्त सक्रिय रहे।
You may also like
-
मध्यप्रदेश की सबसे धनी नगरपालिका बिजुरी में “काला पानी” पीने को मजबूर नगरवासी, इंदौर जैसे हालात होने का सता रहा है डर!
-
“मदर ऑफ ऑल डील्स” जिससे भारत में होंगी कारें सस्ती, भारतीय कपड़े और IT सेक्टर को मिलेंगे नए बाजार
-
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने छोड़ा प्रयागराज माघ मेला, बिना स्नान किए दुखी लौट रहा हुं शंकराचार्य ने कहा!
-
संसद का बजट सत्र 2026 शुरू, एक फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी देश का बजट पेश, जिस पर टिकी हैं सबकी निगाहें।
-
महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार का प्लेन क्रेश में निधन: कैप्टन के आखिरी शब्द थे- ओह शिट… ओह शिट
