एक साल पहले इंदौर, उज्जैन क्यों आयी थी ज्योति मल्होत्रा, कहाँ गयी- क्या किया चल रही जाँच

Share Politics Wala News

#politicswala report 

Jyoti Malhotra Spy Case: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा एक साल पहले उज्जैन और इंदौर आई थी। उसने अपने यूट्यूब चैनल पर उज्जैन और इंदौर के वीडियो शेयर किए, लेकिन दोनों शहरों में कहां-कहां घूमी इसका कोई वीडियो नहीं है। जाँच एजेंसियां पता लगा रही हैं इन शहरों में आने का कारण।

–जासूसी के आरोप में पकड़ी गई ज्योति मल्होत्रा की उज्जैन और इंदौर यात्रा का खुलासा।

-पाकिस्तानी एजेंसी के संपर्क में थी ज्योति, मरियम नवाज के साथ वीडियो ने बढ़ाया शक।

-ज्योति मल्होत्रा की बाली यात्रा और लग्जरी लाइफ ने जांच एजेंसियों को कर दिया हैरान।

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा करीब एक साल पहले उज्जैन और इंदौर भी आई थी। ज्योति के यूट्यूब चैनल ट्रेवल विथ जो पर ये वीडियो हैं। पहला वीडियो (23 मार्च 2024) हिसार से उज्जैन की रेल यात्रा का है और दूसरा वीडियो (26 मार्च 2024) इंदौर से दिल्ली की बस यात्रा का है।

 

खास बात यह है कि उज्जैन और इंदौर में कई टूरिस्ट प्लेस होने के बावजूद

ज्योति ने केवल यहां आने और यहां से जाने के वीडियो ही शेयर किए हैं।

दोनों शहरों में वो कहां-कहां घूमी इसका कोई वीडियो उसने शेयर नहीं किया है।

लग्जरी लाइफ, बड़े संपर्क

हरियाणा के हिसार की रहने वाली ज्योति की पाकिस्तानी हाईकमिशन में दानिश से दोस्ती थी। इसी के जरिए वो कई बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुकी है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ज्योति के पाकिस्तानी एजेंसी के संपर्क में होने की बात सामने आई है।

ज्योति मल्होत्रा की लग्जरी लाइफ को देखते और पाकिस्तानी और चीन का वीजा तुरंत मिलने पर यह जांच एजेंसी की निगाह पर थी। इसी के साथ ज्योति ने अपने यूट्यूब चैनल पर मरियम नवाज के साथ एक वीडियो शेयर किया था। जांच एजेंसियां इस बात से हैरान थी कि आखिर भारत की कोई आम यूट्यूबर मरियम तक कैसे पहुंच गई।

मरियम नवाज एक पाकिस्तानी राजनीतिज्ञ हैं। वह पाकिस्तान में मुख्यमंत्री पद संभालने वाली पहली महिला हैं। मरियम नवाज पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी हैं।

कहीं से मिल रही थी फंडिंग

ज्योति मल्होत्रा हाल ही में बाली गई थी, उसने वहां अपनी लग्जरी लाइफ स्टाइल के वीडियो भी शेयर किए हैं। ज्योति की लाइफ स्टाइल देख इस बात की आशंका है कि उसे कहीं से फंडिंग मिल रही थी। एजेंसियां अभी इसकी जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *