दिल्ली चुनाव .. कौन बड़ा हिंदूवादी भाजपा या आप ? आप भी विहिप के हथियार वितरण में हुआ शामिल

Share Politics Wala News

नई दिल्ली। दिल्ली में मतदान का दिन नजदीक है। मुख्य मुकाबला भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच ही दिख रहा है। पिछले चुनाव में हनुमान जी
के नाम पर लड़ने वाले केजरीवाल इस बार पूरी तरह से हिंदुत्व के रंग में रंगे हुए भाजपा का तो कोर हिंदुत्व है ही। ऐसे में आम आदमी पार्टी के भी हिंदुत्व
की पिच पर आ जाने से। मुकाबला इस बात का हो गया कि बड़ा हिंदूवादी कौन।

आम आदमी पार्टी लगातार भाजपा को हिंदुत्व पर चुनौती दे रही है। हिंदुत्व वाला ये मुकाबला इतना करीबी हो गया है कि विश्व हिन्दू परिषद् के आयोजन में
दोनों दलों के प्रत्याशी एक साथ शिरकत कर रहे हैं। वही विश्व हिन्दू परिषद जिसे भाजपा का सहयोगी संगठन माना जाता है। आप ने विहिप के मंच तक
अपनी पहचान बना ली है।

दिल्ली की हरिनगर विधानसभा सीट ऐसा ही दृश्य दिखा। आप और भाजपा प्रत्याशी विहिप के हथियार वितरण आयोजन में में साथ नज़र आए। विहिप के कार्यक्रम में दोनों ने एक साथ पूजा की जय श्रीराम के नारे लगाए।

कुछ दिनों पहले हुआ ये आयोजन सिर्फ एक झलक मात्र है।सुभाष नगर के दुर्गा मंदिर में विहिप ने साप्ताहिक हनुमान चालीसा पाठ में शस्त्र दीक्षा का आयोजन किया था. इस कार्यक्रम में आप प्रत्याशी सुरेंद्र सेतिया और भाजपा प्रत्याशी श्याम शर्मा ने एक साथ शिरकत की थी.

द वायर की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों प्रत्याशियों की मौजूदगी में विहिप ने महिलाओं में कटार और पुरुषों में त्रिशूल का वितरण किया. इसके साथ ही विहिप ने पूरे सुभाष नगर में 2,100 हथियार बांटने का संकल्प लिया और वहां मौजूद सभी लोगों को राम नवमी की यात्रा में शस्त्र सहित शामिल होने का निमंत्रण दिया.

दिल्ली चुनाव के बीच विहिप बड़े पैमाने पर युवाओं में हथियार वितरण कर रहा है. विहिप का लक्ष्य 50,000 से अधिक युवाओं को त्रिशूल देने और 20,000 से अधिक युवतियों को कटार देने का है।

इस दुर्गा मंदिर में पिछले ढाई-तीन वर्षों से प्रत्येक मंगलवार को हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन विहिप के सुभाष नगर प्रखंड अध्यक्ष सुदर्शन आनंद देवा कर रहे हैं। आयोजक देवा के मुताबिक़ उन्होंने ही दोनों नेताओं को हनुमान चालीसा पाठ और शस्त्र दीक्षा समारोह में आमंत्रित किया था।

देवा का कहना है कि ‘मेरे पास क़रीब दस हज़ार मतदाता हैं. मैं जिधर कहूंगा, वो वोट उधर जाएगा. मैं उन्हें बताया कि यहां आओगे तो कुछ मिलेगा. …दोनों आए. साथ में पूजा की. एक साथ जय श्रीराम के नारे लगाए।

देवा श्री दुर्गा मंदिर के उपाध्यक्ष हैं. देवा हिंदुओं के कट्टर न होने पर अफ़सोस जताते हुए बताते हैं, ‘सिख दिल्ली में तीन-चार प्रतिशत हैं, मुसलमान 25 प्रतिशत होंगे, ये सब लोग कट्टर हो गए, हम क्यों नहीं हुए? इसका एक ही कारण है कि वे अपने धर्म स्थानों से जुड़े रहें, उनके बुजुर्ग उनको मस्जिद, गुरुद्वारे ले गए. हमारे बुजुर्ग हमें मंदिर नहीं ले गए.’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

document.addEventListener("DOMContentLoaded", function() { var dropdown = document.querySelector("#gtranslate_selector select"); if (dropdown) { var options = Array.from(dropdown.options); var odiaOption = options.find(option => option.value === "or"); if (odiaOption) { dropdown.removeChild(odiaOption); dropdown.insertBefore(odiaOption, dropdown.firstChild); } } });