#politicswala report
Sanjay raut raised questions-संजय राउत ने एक बार फिर सर्कार पर तीखा हमला बोल सावरकर की डिग्री, भारत रत्न की मांग, नीति आयोग की नीतियों और मंत्री शिरसाट के बेटे की संपत्ति पर सरकार को घेरा। उन्होंने चुनावी वादों-आर्थिक हालात पर भी तीखे सवाल उठाए। वीर सावरकर को भारत रत्न कब दिया जाएगा?’… संजय राउत ने कई मुद्दों पर सरकार से किये सवाल
शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र सरकार की तरफ से वीर सावरकर की डिग्री मंगाए जाने पर कहा कि निश्चित तौर पर डिग्री मंगाकर अच्छा कदम उठाया है लेकिन यहां पर मेरा एक सवाल है कि सरकार ने कई लोगों को भारत रत्न, पद्मभूषण, पद्मश्री और पद्मविभूषण को सम्मानित किया। ऐसे में सरकार ने सावरकर को भारत रत्न के लिए क्यों नहीं चुना ?
शिवसेना (UBT) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने एक बार फिर केंद्र और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला है। वीर सावरकर की डिग्री को लेकर उठे विवाद पर बोलते हुए राउत ने आज (28 मई) को कहा कि सावरकर को ब्रिटिश गवर्नमेंट ने ‘फ्री कॉल’ में बैरिस्टर की डिग्री दी थी, जो अब जब्त की गई है। बावजूद इसके हम उन्हें बैरिस्टर कहते हैं।
उन्होंने कहा कि अगर यह सरकार 10 साल बाद भी उनकी डिग्री को वापस लेती है तो हम उसका स्वागत करेंगे।
सावरकर को भारत रत्न देने में देरी क्यों
उन्होंने सवाल उठाया कि जब कई लोगों को पद्मश्री, पद्मभूषण और भारत रत्न मिल चुका है, तो सावरकर को भारत रत्न देने में देरी क्यों हो रही है और इसका जवाब न देवेंद्र फडणवीस के पास है, न ही अमित शाह या प्रधानमंत्री मोदी के पास। राउत ने हाल ही में हुए कुछ विवादों की ओर भी इशारा किया।
उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान अफजल खान वध की याद दिलाकर जो ‘वाघनक’ हथियार लाखों-करोड़ों में दिखाया गया था, उसका अब तक कुछ अता-पता नहीं है।
उसे गांव-गांव घुमाया गया, लेकिन अब वह कहां गया, यह सरकार को भी नहीं पता।
इसी तरह नागपुर के राजा भोंसले की तलवार लाने का दावा किया गया था, जिसे 70–80 लाख में खरीदने की बात कही गई थी।
राउत ने कटाक्ष किया कि यह सब चुनावी स्टंट था और अब जनता को इसका कोई उत्तर नहीं मिल रहा है।
राउत ने बीजेपी पर कसा तंज
उन्होंने भाजपा की तरफ से देश की इकोनॉमी को दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था कहने पर तंज कसा। कहा कि जिस देश में 85 करोड़ लोग सरकार की तरफ से मिलने फ्री के राशन पर निर्भर हों, जिस देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी हो, उसके बारे में यह कहना कि वह दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, ठीक नहीं रहेगा। पता नहीं लोग कैसे कह दे रहे हैं कि हम जापान से आगे निकल गए हैं, तो चीन से आगे निकल गए। अब कल ये लोग बोलेंगे कि हम ट्रंप से आगे निकल गए। ट्रंप ने तो आपका मुंह बंद कर दिया।
नीति आयोग की हालिया प्रेस कॉन्फ्रेंस पर भी संजय राउत ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब संसद सत्र शुरू होगा, तब स्थिति स्पष्ट होगी। अगर देश में 85 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन देना पड़ रहा है, तो समझिए कि देश में बेरोजगारी किस हद तक बढ़ गई है। उन्होंने यह भी कहा कि देश में विदेशी निवेश की रफ्तार थम गई है और हर दिन उद्योग बंद हो रहे हैं, जिससे स्पष्ट है कि आर्थिक स्थिति गंभीर है।
70 करोड़ की संपत्ति कैसे खरीदी
सामाजिक न्याय मंत्री संजय शिरसाट और उनके बेटे सिद्धांत शिरसाट को लेकर उठे आरोपों पर संजय राउत ने कहा कि पारिवारिक मामलों में बोलना उचित नहीं है, लेकिन यह जरूर सवाल है कि मंत्री के बेटे ने 70 करोड़ की संपत्ति कैसे खरीदी। संभाजीनगर में 70 करोड़ का होटल खरीदने की बात सामने आई है। विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने इस बारे में सरकार को पत्र लिखा है और यह विषय जल्द ही विधानसभा में भी उठेगा।
You may also like
-
अफ़ग़ान बाल वधू बनी यूरोप की शीर्ष बॉडीबिल्डर!
-
आडवाणी ने जो सांप्रदायिकता के बीज बोए, उसकी फ़सलें अब मोदी जी काट रहे हैं !
-
सबसे अलग .. बिहार में भाजपा हिन्दुत्वादी क्यों नहीं दिखती ?
-
68 लाख किलो नकली घी बेचकर जैन सेठों ने भगवान को लगाया 250 करोड़ का चूना !
-
#biharelection .. माथा देखकर तिलक करता चुनावआयोग
