#politicswala report
पीथमपुर(इंदौर)।हाईकोर्ट के आदेश के बाद यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री का जहरीला कचरा जलाए जाने का काम शुरू हो गया है। पीथमपुर की रामकी एनवायरो फैक्ट्री में यह कचरा जलना शुरू हो गया है। सुबह करीब साढ़े 10 बजे कचरा जलने का काम शुरू किया गया। इंसीनरेटर को गरम करने के लिए करीब 5 घंटे का समय लगा। इंसीनरेटर को 850 डिग्री तापमान तक गर्म किया गया। इसके बाद कचरा इंसीनरेटर में डाला गया। सभी कर्मचारी और मजदूर विशेष सुरक्षा उपकरणों के साथ कचरा जलाने का काम कर रहे हैं। कचरा जलने पर भी उस प्लांट की चिमनी से धुंआ अभी बाहर नहीं आया है। फैक्ट्री के इंसीनरेटर में पहले ट्रायल रन में 10 टन कचरा नष्ट किया जा रहा है। किसी तरह की कोई दुर्घटना न हो और फैक्ट्री की सुरक्षा की दृष्टि से फैक्ट्री परिसर में एसएएफ के 130 जवान तैनात किये गए हैं। फैक्ट्री के आसपास किसी भी व्यक्ति बिना पूछताछ के अंदर नहीं आने दिया जा रहा है। इस दौरान वहां मध्यप्रदेश प्रदूषण बोर्ड के अधिकारियों समेत अन्य अफसर मौजूद हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम दो विशेषज्ञ डाक्टरों के साथ कंपनी परिसर के बाहर हैं।
पीथमपुर बचाओ समिति के अध्यक्ष हेमंत हिरोले ने कहा- हाईकोर्ट में 11 झूठे हलफनामे पेश कर कचरे के ट्रायल रन की अनुमति ली गई है। हम जल्द ही इस बारे में एक मीटिंग करेंगे। हाईकोर्ट में याचिका दायर कर प्रदूषण बोर्ड की रिपोर्ट भी पेश करेंगे। इस कचरे के निष्पादन पर रोक लगाने की मांग की जाएगी।
फैक्ट्री के आसपास के इलाकों में नाकाबंदी की गयी है। वहीं, पीथमपुर शहर में इंदौर देहात और धार जिले के 24 थानों के पुलिसकर्मी सुरक्षा-व्यवस्था संभाल रहे हैं। करीब 650 जवान शहर के अलग-अलग चौराहों, कॉलोनियों और तारपुरा गांव में मौजूद हैं। 10 से ज्यादा गाड़ियां शहर भर में गश्त कर रही हैं।
राख, गैस, सॉलिड पार्टिकल को उचित तरीके नष्ट करने के विशेष इंतज़ाम किये जा रहे हैं। मध्यप्रदेश प्रदूषण विभाग के रीजनल अधिकारी श्रीनिवास द्विवेदी ने बताया कि यह पूरा काम केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों की निगरानी में होगा।
एसडीएम प्रमोद कुमार गुर्जर का कहना है कि हाई कोर्ट के आदेशानुसार संबंधित एजेंसी प्रोटोकॉल के अनुसार काम कर रही हैं। लॉ एंड ऑर्डर के लिए इलाके में व्यवस्थाएं कर दी गई हैं। लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने और शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है।
You may also like
-
लोकसभा में दूसरे दिन ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा: अमित शाह ने दी ‘ऑपरेशन महादेव’ की जानकारी, पढ़ें सदन में क्या-क्या हुआ?
-
कैसे थमा थाईलैंड-कंबोडिया का सीमा संघर्ष? जानिए दोनों देशों के बीच का मंदिर विवाद
-
जब सब तरफ चल रहा था ‘ऑपरेशन महादेव’ तब लोकसभा में चल रहा था ‘ऑपरेशन सिंदूर’: पढ़ें आज सदन में दिनभर क्या हुआ?
-
पी. चिदंबरम के बयान पर बवाल: पहलगाम के आतंकियों को पाकिस्तानी नहीं देश का बताने पर भड़की भाजपा
-
ऑपरेशन महादेव: पहलगाम आतंकी हमेला का बदला पूरा, 96 दिन बाद भारतीय सेना ने ऐसे किया हिसाब चुकता