TMC MP Mahua Moitra

TMC MP Mahua Moitra

TMC सांसद महुआ मोइत्रा का विवादित बयान: कहा- अमित शाह का सिर काटकर टेबिल पर रख देना चाहिए

Share Politics Wala News

 

TMC MP Mahua Moitra: पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लेकर विवादित बयान दिया है।

नदिया जिले में शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अगर घुसपैठ हो रही है तो अमित शाह का सिर काटकर टेबल पर रख देना चाहिए।

महुआ के इस बयान का वीडियो भाजपा ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए तीखा पलटवार किया और इसे TMC की हिंसक संस्कृति करार दिया।

इस मामले में कृष्णानगर के कोतवाली थाने में स्थानीय निवासी संदीप मजूमदार ने शिकायत दर्ज कराई है।

BJP का पलटवार

बंगाल भाजपा ने X पर TMC सांसद महुआ मोइत्रा का वीडियो शेयर किया।

पोस्ट में लिखा गया- यह हताशा बंगाल की छवि को धूमिल कर रही है और राज्य को पीछे धकेल रही है।

जब महुआ गृह मंत्री का सिर काटने की बात करती हैं, तो यह साबित करता है कि TMC की राजनीति पूरी तरह हिंसा पर आधारित है।

बॉर्डर की सुरक्षा किसकी जिम्मेदारी?

महुआ ने कहा कि केंद्र सरकार सिर्फ “घुसपैठिया-घुसपैठिया” कह रही है, जबकि सीमा की सुरक्षा गृह मंत्रालय और बीएसएफ की जिम्मेदारी है।

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के स्वतंत्रता दिवस भाषण का जिक्र करते हुए कहा, अगर ऐसा है तो जिम्मेदारी किसकी है?

पीएम खुद कह रहे हैं कि घुसपैठ हो रही है और इसकी वजह से देश की डेमोग्राफी बदल रही है।

महुआ मोइत्रा ने आरोप लगाया कि केंद्र की नीतियों से भारत-बांग्लादेश के रिश्तों में खटास आई है।

उन्होंने कहा कि बांग्लादेश हमारा दोस्त है, लेकिन पिछले कुछ सालों में आपकी वजह से रिश्ते बिगड़े हैं।

यहां बीएसएफ है और हम भी उनसे डरकर रहते हैं। अगर सीमाओं की रक्षा नहीं हो पा रही है, तो यह नाकामी गृह मंत्रालय की है।

बहरहाल, महुआ का यह बयान बंगाल की राजनीति में नया विवाद खड़ा कर चुका है।

भाजपा इसे TMC की हिंसक सोच बता रही है, वहीं अब पुलिस में शिकायत दर्ज होने के बाद मामला कानूनी रूप भी ले सकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *