#politicswala report
मध्यप्रदेश के 89 हजार 710 स्टूडेंट्स उस वक्त ख़ुशी से झूम उठे जब उन्हें पढ़ाई में अच्छे अंक हासिल करने का एक बेहतरीन परिणाम मिला। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 75 फीसदी या उससे अधिक अंक लाने वाले छात्रों को लैपटॉप दिए। कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों के अलावा अन्य के खतों में 25000 रूपए दाल दिए गए हैं। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने छात्रों को बधाई देते हुए उनके साथ संवाद भी किया। सबसे पहले नरसिंहपुर की रहने वाली गीता लोधी को लैपटॉप दिया गया। गीता ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। गीता ने कहा यह उनके परिवार में पहला लैपटॉप है।
भोपाल के स्टूडेंट प्रशांत राजपूत ने कहा- मेरे पिताजी की बंसल अस्पताल के सामने चाय की दुकान है। माताजी गृहिणी हैं। लैपटॉप मिलने के बाद मैं अपनी पढ़ाई अच्छे से कर पाऊंगा। वहीं, मुरैना की स्नेहा त्यागी बोली- अब यूपीएससी की तैयारी करनी है। लैपटॉप से काफी मदद मिलेगी।
दमोह की मोनिका साहू प्रदेश में 5वां रैंक हासिल किया है। जब उसने बताया कि वो आईएएस बनाना चाहती है तो मुख्यमंत्री ने कहा – नेता नहीं बनना चाहती हो? तो माहौल में हंसी गूँज गयी।
सीएम यादव ने कहा- आज का समय इलेक्ट्रॉनिक्स, गूगल और नवाचार का है। इजराइल ने तमाम कठिनाइयों के बीच तकनीक के बल पर समाधान निकाले। इजराइल ने तकनीक के माध्यम से अपने सभी संकटों का समाधान खोजा। आप भी ऐसा ही करें।
इससे पहले मध्यप्रदेश सरकार ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले 7,900 छात्रों को मुफ्त स्कूटी दी थी। यह कार्यक्रम 5 फरवरी को भोपाल में आयोजित किया गया था। मुख्यमंत्री ने उस समय कहा था कि सरकार मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी बताया था कि जल्द ही लैपटॉप भी दिए जाएंगे।
You may also like
-
शिवराज को मिली टूटी और धंसी हुई कुर्सी, टाटा पर भड़के, प्रबंधन बोला ऐसी कई टूटी सीटें !
-
झांसाराम …. जमानत पर छूटा आसाराम कोर्ट को ठेंगा दिखाकर कर रहा प्रवचन, सेवक दे रहे लोभान की धूनी
-
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट …. जगह कम, मेहमान ज्यादा, ताबड़तोड़ रद्द किये सात हजार रजिस्ट्रेशन कैंसिल
-
कभी प्रियंका को भी बुलाएं- रायबरेली दौरे पर राहुल बोले यहाँ से 2 सांसद
-
राहुल गाँधी के बयान के विरोध में लखनऊ में लगाए पोस्टर- लिखा माफ़ी मांगें