Tej Pratap Yadav

Tej Pratap Yadav

बिहार में नया ‘गठबंधन’: टीम तेज प्रताप और VVIP अब से साथ-साथ, लालू के बेटे ने RJD-कांग्रेस को भी दिया न्योता

Share Politics Wala News

 

Tej Pratap Yadav: बिहार की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है।

RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने मंगलवार को एक बड़ा राजनीतिक दांव चल दिया।

उन्होंने पटना के होटल मौर्य में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए ‘टीम तेज प्रताप यादव’ और हाल ही में बनी विकास वंचित इंसान पार्टी (VVIP) के बीच गठबंधन का ऐलान किया।

इस मौके पर तेज प्रताप ने न केवल अपने राजनीतिक इरादे साफ किए, बल्कि अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को लेकर भी कई तीखे बयान दिए।

गठबंधन की घोषणा और सियासी रणनीति

RJD से निष्कासित तेज प्रताप यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अब से उनकी लड़ाई में VVIP पार्टी साथ है।

उन्होंने कहा कि यह गठबंधन बिहार के उन तबकों के लिए है, जिन्हें अब तक राजनीतिक रूप से हाशिये पर रखा गया।

उन्होंने दावा किया कि आज से एक नई पारी की शुरुआत हो रही है, आगे की लड़ाई हम साथ लड़ेंगे।

VVIP पार्टी के गठन की घोषणा 29 जून 2025 को प्रदीप निषाद ने की थी, जो पहले VIP प्रमुख मुकेश सहनी के करीबी माने जाते थे।

पार्टी का दावा है कि वह मल्लाह समाज के लिए 70% टिकट आरक्षित रखेगी। प्रदीप निषाद को यूपी में ‘हेलीकॉप्टर बाबा’ के नाम से भी जाना जाता है।

मुकेश सहनी की VIP बहरूपिया पार्टी

तेज प्रताप यादव ने गठबंधन के मौके पर मुकेश सहनी की पार्टी VIP को “बहरूपिया पार्टी” करार दिया।

उन्होंने कहा कि यह पार्टी अपने सिद्धांतों पर नहीं टिकी है और सत्ता के लालच में अपना चेहरा बार-बार बदलती है।

उन्होंने कहा, हम किसी के ऊपर टिप्पणी नहीं करना चाहते, लेकिन VIP जैसी पार्टियां जनता को गुमराह कर रही हैं।

तेजस्वी पर हमला भी और आशीर्वाद भी

तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को लेकर एक दिलचस्प बयान दिया।

उन्होंने दावा किया कि तेजस्वी यादव कभी भी महुआ सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे।

उन्होंने कहा, अगर तेजस्वी मुझे देख रहे हैं तो उन्हें मेरा आशीर्वाद है।

मैं शुरू से ही उन्हें आगे बढ़ता देखना चाहता हूं।

लेकिन जो उनके साथ साजिश रच रहे हैं, उनका जल्द ही पर्दाफाश होगा।

उन्होंने आगे कहा कि उन्हें पद और सत्ता का कोई लोभ नहीं है।

मैं यादव और मुसलमान समाज को एक साथ लेकर चलना चाहता हूं। जो भी इस सोच से जुड़ना चाहे, उसका स्वागत है।

RJD और कांग्रेस को दिया गठबंधन का न्योता

तेज प्रताप यादव ने न केवल VVIP पार्टी के साथ गठबंधन किया, बल्कि उन्होंने राजद और कांग्रेस को भी अपने नए सियासी मोर्चे से जुड़ने का न्योता दिया।

उन्होंने कहा कि मैं किसी जयचंद के चक्कर में नहीं पड़ना चाहता। अगर RJD और कांग्रेस हमारे गठबंधन से जुड़ना चाहें तो उनका स्वागत है।

यह बयान ऐसे समय में आया है जब तेज प्रताप को RJD से निष्कासित कर दिया गया है और पार्टी नेतृत्व उनसे दूरी बनाए हुए है।

बावजूद इसके, तेज प्रताप यादव ने यह संकेत दिया कि उनकी लड़ाई व्यक्तिगत नहीं, बल्कि वैचारिक है।

महुआ सीट और मुकेश रोशन को लेकर बयान

तेज प्रताप ने महुआ सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने का फैसला पहले ही कर लिया है।

वहीं, महुआ सीट के वर्तमान विधायक मुकेश रोशन को लेकर उन्होंने कहा कि यह सीट उन्होंने रोशन को ‘अमानत’ के तौर पर दी थी।

अब अगर वह इसके लिए ‘रो’ रहे हैं, तो हम उन्हें ‘झुनझुना’ थमा देंगे।

उन्होंने कहा कि महुआ की जो स्थिति पहले थी, उसमें उन्होंने बदलाव किया है और अब यहां से वे फिर से चुनाव लड़ेंगे।

लालू परिवार में दरार का सियासी असर

तेज प्रताप यादव ने यह भी साफ किया कि ‘टीम तेज प्रताप’ सिर्फ एक राजनीतिक संगठन नहीं बल्कि युवाओं के लिए एक प्लेटफॉर्म है।

उन्होंने कहा कि जो भी युवा राजनीति में आकर बदलाव लाना चाहता है, उसे यह मंच समर्थन देगा।

तेज प्रताप यादव का यह गठबंधन और बयानबाजी साफ तौर पर संकेत देती है कि लालू परिवार के भीतर राजनीतिक मतभेद अब खुलकर सामने आ गए हैं।

तेज प्रताप की बयानबाजी से यह स्पष्ट हो गया कि वे अब तेजस्वी यादव के नेतृत्व में काम करने को तैयार नहीं हैं।

हालांकि उन्होंने सार्वजनिक तौर पर तेजस्वी को “आशीर्वाद” देने की बात कही, लेकिन उनके शब्दों में तल्खी साफ देखी जा सकती है।

राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि यह गठबंधन भले ही अभी छोटा दिख रहा है।

लेकिन आने वाले विधानसभा चुनावों में यह कई सीटों पर खेल बिगाड़ सकता है, खासकर जहां यादव की बड़ी संख्या है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *