IIFA 2025: Shahid-Kareena Kapoor जयपुर। आईफा अवार्ड प्रेस कांफ्रेंस में उपस्थित सभी एक पल को भौंचक रह गए। हुआ यूँ कि एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान शाहिद-करीना ने एक-दूसरे को गले लगाया और आईफा के स्टेज पर काफी देर बात करते रहे। सालों बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर और एक्टर शाहिद कपूर एक साथ दिखे। आखिरी बार जब वी मेट में साथ दिखे थे।
आईफा की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह दृश्य मीडिया के कैमरे में कैद होकर ट्रेंडिंग न्यूज़ बन गए । दरअसल, शनिवार दोपहर जेईसीसी में आईफा की प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई थी। इसमें आईफा में शामिल होने वाले तमाम बॉलीवुड कलाकर पहुंचे थे। दोनों राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा और डिप्टी सीएम दीया कुमारी के साथ मंच पर थे।
करीना कपूर प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होने से कुछ ही देर पहले जयपुर पहुंचीं थीं। इसके बाद सीधे जेईसीसी पहुंची। यहां स्टेज पर जाते वक्त शाहिद ने करीना के कंधे पर हाथ रखकर बातचीत की। इसके बाद मीडिया से बातचीत के दौरान भी दोनों साथ ही खड़े रहे। दोनों इस दौरान गले लगे। फिर आपस में बात करने लगे। दोनों ने आखिरी बार 2016 में रिलीज हुई ‘उड़ता पंजाब’ में साथ काम किया था। हालांकि, फिल्म में दोनों ने स्क्रीन शेयर नहीं की थी।
जब वी मेट रही यादगार
2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘जब वी मेट’ शाहिद कपूर, करीना कपूर और इसके डायरेक्टर इम्तियाज अली की लाइफ में बहुत बढ़ा चेंज लेकर आई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो हिट थी ही, क्रिटिक्स ने भी इसे खूब सराहा था। करीना को आज तक इस फिल्म में उनके किरदार के लिए याद रखा जाता है।
शाहिद को इग्नोर करते हुए वीडियो हुआ था वायरल
पिछले साल दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड्स से एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें करीना कपूर शाहिद कपूर को इग्नोर करते हुए रेड कार्पेट से आगे चली गई थीं।
‘फिदा’ के सेट से शुरू हुए डेट
करीना और शाहिद ने 2004 में फिल्म ‘फिदा’ के सेट पर एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था। 2007 तक दोनों ने एक दूसरे को डेट किया था। फिर दोनों फिल्म ‘जब वी मेट’ की शूटिंग के दौरान अलग हो गए। दोनों ने 2016 में फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ में भी साथ काम किया था पर दोनों का उसमें कोई सीन नहीं था।
36 चाइना टाउन’, ‘चुप चुप के’, ‘फिदा’ और ‘जब वी मेट’ जैसी फिल्मों में वे साथ काम कर चुके हैं।
You may also like
-
ओडिशा NSUI प्रेसिडेंट रेप केस में गिरफ्तार: BJP ने पूछा- कब तक अपने नेताओं को बचाएगी कांग्रेस
-
शशि थरूर अब हमारे नहीं रहे…, जानें केरल कांग्रेस के सीनियर नेता के. मुरलीधरन ने ऐसा क्यों कहा?
-
संसद के मानसून सत्र का पहला दिन: ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग को लेकर लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा
-
2006 मुंबई ट्रेन ब्लास्ट केस: हाईकोर्ट ने सभी 12 आरोपी किए बरी, 19 साल बाद आया बड़ा फैसला
-
ED ने Google और Meta को भी नहीं छोड़ा! जानें क्यों भेजा गया इन दोनों कंपनियों को नोटिस?