salman khan

सलमान को फिर मिली जान से मारने की धमकी- कहा घर में घुसकर मारेंगे

Share Politics Wala News

Salman Khan Death Threat: मुम्बई। सलमान खान को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है. ये खबर जानकर फैंस काफी घबरा गए हैं । वर्ली पुलिस स्टेशन पर इसकी शिकायत दर्ज कर ली गयी है लेकिन किसी ने अभी इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है। मैसेज पर मिली धमकी में कहा गया है -कार को बम से उड़ा देंगे। सलमान को घर में घुसकर मारेंगे।

सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म सिकंदर को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। एक्टर की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई और फ्लॉप हो गई। इस बीच भाईजान को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। पुलिस के अनुसार मुंबई के वर्ली स्थित परिवहन विभाग के व्हाट्सएप नंबर पर एक मैसेज आया, जिसमें एक्टर को मारने की धमकी दी गई है। इस मैसेज में एक्टर के घर में घुसकर उनकी जान लेने की बात कही गई है। साथ ही सलमान के कार को बम से उड़ाने की भी धमकी मिली है।

ऐसा पहली बार नहीं है कि जब सलमान को इस तरह की धमकी मिली हों, इसलिए सलमान की सुरक्षा में कोई कसर नहीं छोड़ी जाती. जब से उनके घर के बाहर फायरिंग हुई थी, तब से उनकी सुरक्षा को लेकर खास एहतियात बरती जा रही है। सलमान खान को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा मिली है, जिसमें सेंध लगाना नामुमकिन है. लेकिन इसके बावजूद उन्हें धमकियां मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।

धमकी किसने दी ये साफ नहीं

सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद पुलिस एक्शन में आ गई है। वर्ली पुलिस स्टेशन में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज हो गई है और पुलिस इस मामले में जांच में लग गई है। हालांकि ये क्लियर नहीं हो पाया है कि ये धमकी उन्हें लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से मिली है या नहीं। पिछले लगातार 12 महीनों से एक्टर को कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। ये धमकी उन्हें लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से मिली थी। साल 1998 के काला हिरण शिकार मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद से बिश्नोई गैंग उनके पीछे पड़ी है।

पहले क्या बोले थे सलमान खान

सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई से अबतक कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। अपनी फिल्म सिकंदर के प्रमोशन के दौरान एक्टर ने मिल रही धमकियों पर रिएक्ट किया था। उन्होंने कहा था कि ”भगवान, अल्लाह सब उनपर है। जितनी उम्र लिखी है, उतनी लिखी है। बस यही है. कभी-कभी इतने लोगों को साथ में लेने चलना पड़ता है, बस वही दिक्कत हो जाती है। ”

सलमान खान को जिस तरह लगातार धमकियां मिलती आई है, उसकी वजह से उनकी सिक्योरिटी इतनी पुख्ता की गई है कि बिना इजाजत उनके पास कोई परिंदा तक पर नहीं मार सकता। सलमान खान को जो वाई प्लस सिक्योरिटी मिली है, आईए जानते हैं उसमें कौन-कौन होता है। और किस तरह ये सिक्योरिटी काम करती है।

सलमान खान की सुरक्षा है बहुत पुख्ता

बॉलीवुड एक्‍टर सलमान खान को Y+ सिक्योरिटी मिली हुई है। वहीं सलमान के साथ करीब 30 से 40 बाउंसर साथ चलते हैं। बॉडीगार्ड शेरा के पास सलमान की सिक्योरिटी की जिम्मेदारी है। सलमान खान को जहां भी जाना होता है, वहां के लोकल थाने को इस बारे में सूचित किया जाता है। पुलिस पहले इलाके को सैनिटाइज करवाती है, ताकि किसी तरह की सुरक्षा चूक ना हो।

भारत में वाई प्लस (Y+) सिक्योरिटी एक स्पेशल सिक्योरिटी अरेंजमेंट है, जो उन्हें दी जाती है, जिन्हें किसी तरह का खतरा रहता है। यह सुरक्षा व्यवस्था भारत सरकार द्वारा खुफिया जानकारी और खतरे के आकलन के आधार पर दी जाती है। Y+ सिक्योरिटी, वाई (Y) सिक्योरिटी से एक लेवल ऊपर और जेड (Z) सिक्योरिटी से नीचे होती है। यह उन लोगों के लिए है, जिन्हें वाई श्रेणी से अधिक मजबूत सुरक्षा की जरूरत होती है, जबकि जेड या जेड प्लस (Z+) जैसी उच्च स्तरीय सुरक्षा की आवश्यकता नहीं होती।

क्या है Y+ सिक्योरिटी

इस लेयर की सिक्योरिटी में 22- 25 जवान होते हैं. जो कि 2 शिफ्ट में काम करते हैं। इस सिक्योरिटी में NSG कमांडो भी मौजूद होते हैं, जिनमें 2-4 साथ कमांडो रहते हैं. हर वक्त साथ में कम से कम 11 पुलिस जवान एकदम मुस्तैद रहते हैं, जो किसी भी खतरे को भांपने और उससे निपटने में माहिर होते हैं। साथ ही इस लेवल की सिक्योरिटी में कुल 2-3 बुलेटफ्रूफ गाडियां भी होती हैं।

किन्हें मिलती है वाई प्लस सिक्योरिटी?

वाई प्लस सिक्योरिटी सिर्फ उन व्यक्तियों को दी जाती है, जिन्हें खुफिया एजेंसियों (जैसे इंटेलिजेंस ब्यूरो – IB) से मध्यम स्तर का खतरा आंका जाता है। जैसे –

राजनेता: सांसद, विधायक, या अन्य नेता जिन्हें क्षेत्रीय या राजनीतिक कारणों से खतरा हो.

आर्टिस्ट: एक्टर, जैसे कंगना रनौत, जिन्हें साल 2020 में वाई प्लस सिक्योरिटी दी गई थी, जब उनके बयानों के कारण विवाद हुआ.

कारोबारी: जिन्हें व्यावसायिक प्रतिद्वंद्विता या किन्हीं अन्य कारणों से खतरा हो.

सामाजिक कार्यकर्ता या पत्रकार: जिनके काम से कोई बड़ा खुलासा हुआ हो, जिससे वो किसी के निशाने पर आ गए हो.

अन्य विशिष्ट व्यक्ति: जैसे धार्मिक नेता या कोई व्यक्ति जिसे अस्थायी रूप से किसी भी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *