ASI Sandeep Kumar Suicide: हरियाणा के सीनियर IPS ऑफिसर वाई. पूरन कुमार का सुसाइड केस अब और ज्यादा उलझ गया है।
7 दिन बीत जाने के बाद भी शव का पोस्टमॉर्टम नहीं हो पाया है, परिवार आरोपियों की गिरफ्तारी पर अड़ा है।
वहीं पूरा मामला और ज्यादा संगीन तब हो गया जब रोहतक में तैनात ASI ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया।
पुलिस को मौके से 4 पेज का सुसाइड नोट मिला है। इसके अलावा मरने से पहले संदीप कुमार ने एक वीडियो भी बनाया था।
ASI ने मरने से पहले बनाए अपने वीडियो में दावा किया करप्शन केस में बदनामी के डर से IAS पूरन ने सुसाइड किया है।
ASI ने खुद को गोली मारी, 4 पेज का सुसाइड नोट मिला
दिवंगत IPS पूरन सिंह की आत्महत्या के ज़ख्म अभी भरे भी नहीं थे कि हरियाणा में अब ASI ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है।
संदीप कुमार रोहतक के साइबर सैल में तैनात थे। उनकी डेडबॉडी लाढ़ौत रोड पर खेत में बने मामा के मकान से मिली।
आत्महत्या से पहले उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया है। वीडियो में भी वह कई बातें कहते हुए नज़र आए।
एएसआई ने दिवंगत आईपीएस वाई. पूरन कुमार और उनके गनमैन सुशील कुमार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं।
उन्होंने वीडियो में कहा— करप्शन केस में बदनामी के डर से आईपीएस पूरन ने सुसाइड किया है। उन्हें डर था कि परिवार की राजनीति पर असर पड़ेगा।
इसी के साथ मौके से पुलिस को 4 पेज का सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उन्होंने आईपीएस पूरन सिंह और उनसे जुड़े मामले पर कई आरोप लगाए।
हालांकि, पुलिस ने अभी तक न तो सुसाइड नोट की पुष्टि की है और न ही वीडियो पर कोई आधिकारिक बयान दिया है।
हरियाणा में अब ASI ने दी जान, सुसाइड नोट में लिखा- IPS पूरन कुमार ने किया परेशान, DGP साहब ईमानदार.. देखिए पूरा वीडियो#HaryanaIPS #HaryanaPolice #Suicide #CrimeNews #YPuranKumarCase #YPURANKUMARIPS #Haryana #BreakingNews pic.twitter.com/tjOdZgAv91
— Politicswala (@politicswala1) October 14, 2025
अब जानिए सुसाइड नोट में क्या लिखा?
अब जानते हैं, कौन सी वो खास बातें हैं जो एएसआई संदीप ने अपने सुसाइड नोट में लिखीं।
उन्होंने लिखा— मैं संदीप कुमार पुत्र दयानंद, गांव जुलाना, जिला जींद का निवासी हूं।
मैंने अपनी जिंदगी में हमेशा सच्चाई का साथ दिया है। मुझे सच्चे और ईमानदार लोग पसंद हैं।
मेरे दादा और छोटे दादाजी सेना में रहे और देश के लिए लड़े।
मेरी रगों में देशभक्ति है। देश और समाज से बड़ा कोई नहीं होता।
संदीप ने अपने सुसाइड नोट में आईपीएस पूरन कुमार को भ्रष्टाचारी बताया।
साथ ही हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर को ईमानदार और निडर व्यक्ति बताया।

ASI ने भगत सिंह को बताया आदर्श
संदीप ने लिखा— भगत सिंह मेरे आदर्श हैं, क्योंकि उन्होंने देश को आज़ाद कराने में जो कुर्बानी दी, वह एक लीजेंड की तरह है।
अगर भगत सिंह जैसे लोग न होते तो क्या देश आज़ाद होता? वे भाग सकते थे, लेकिन नहीं भागे।
वे हमारी नस्लों को प्रेरणा देते हैं कि भ्रष्टाचार और जातिवाद सच्चाई और आदर्शों में बाधा बनते हैं।
सुसाइड नोट में उन्होंने अपने दादा का भी ज़िक्र किया, जो देश की आज़ादी की लड़ाई में शामिल थे।
उन्होंने लिखा— मेरे छोटे दादाजी सात साल तक बर्मा (म्यांमार) में देश की लड़ाई के दौरान कैद रहे। मेरी रगों में देशभक्ति है। देश और समाज से बड़ा कोई नहीं है।
रोहतक एसपी सुरेंद्र भौरिया ने बताया कि संदीप बहुत ईमानदार कर्मचारी थे। उनकी पोस्टिंग साइबर सेल में थी।
सुसाइड नोट और वीडियो की जांच के लिए एक विशेष टीम बनाई जा रही है।
एसपी ने कहा— अभी इस पर कुछ कहना मुश्किल है, लेकिन जो हुआ वह बहुत गलत हुआ है। परिवार के बयान दर्ज किए जाएंगे।
दूसरी ओर, दिवंगत आईपीएस पूरन कुमार ने कथित तौर पर अपने आठ पेज के फाइनल नोट में हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर (जिन्हें अब छुट्टी पर भेज दिया गया है), तत्कालीन रोहतक एसपी नरेंद्र बिजारनिया समेत आठ वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों पर “घोर जाति-आधारित भेदभाव, लक्षित मानसिक उत्पीड़न, सार्वजनिक अपमान और अत्याचार” के आरोप लगाए थे।
बता दें, 6 अक्टूबर को रोहतक पुलिस ने पूरन कुमार के गनमैन सुशील कुमार को शराब कारोबारी से रिश्वत मांगने पर गिरफ्तार किया था। इससे अगले ही दिन 7 अक्टूबर को पूरन कुमार ने चंडीगढ़ में अपनी कोठी पर खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया था।
हरियाणा पुलिस के तेज-तर्रार और विवादों में घिरे आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार ने अपने सुसाइड नोट में उन्होंने कहा था कि वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा परेशान किया जा रहा है और उनकी शिकायतों को दबाया जा रहा है।
ये खबर भी पढ़ें – हरियाणा IPS सुसाइड केस: पूरन कुमार का 7 दिन बाद भी अंतिम संस्कार नहीं, राहुल गांधी बोले- सरकार तमाशा बंद करे
You may also like
-
Bihar Election 2025: NDA के सभी 243 उम्मीदवार घोषित, महागठबंधन में अभी भी सीट शेयरिंग को लेकर माथापच्ची
-
गुजरात में नई कैबिनेट की शपथ: हर्ष संघवी बने डिप्टी सीएम, 26 मंत्रियों में रिवाबा जडेजा समेत 19 नए चेहरे
-
इंदौर किन्नर विवाद: गद्दी-संपत्ति को लेकर दो गुटों में दरार, पहले भी दर्ज हुआ था दुष्कर्म-धमकी का केस
-
बिहार चुनाव के बीच गुजरात में सियासी उठा-पटक: सभी 16 मंत्रियों का इस्तीफा, BJP ने क्यों दोहराया 2021 वाला फॉर्मूला?
-
बिहार का चुनाव… मंडल के सामाजिक न्याय का पहिया अब किस तरफ़ घूमेगा?