RGPV घोटाला … मामला 19 करोड़ नहीं 200 करोड़ के आसपास का, जल्द ही सामने आएंगे 6 और गुप्त अकाउंट

Share Politics Wala News
  • भोपाल के तीन बड़े इंजीनियरिंग कॉलेज समूह और एक डेंटल कॉलेज की भी मिलीभगत प्रारंभिक जांच में सामने आई है

#POLITICSWALA REPORT

भोपाल। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) के सरकारी खाते से 19.48 करोड़ रुपए प्राइवेट अकाउंट में ट्रांसफर किए जाने के मामले की जांच भोपाल पुलिस ने तेज कर दी है। ये 19 करोड़ सिर्फ दिखावे की रकम है। दरअसल ये घोटाला करीब 178 करोड़ के ज्यादा का हो सकता है।

पूरा मामला सामने न आये इसलिए साजिशकर्ताओं ने मात्र 19 करोड़ का खुलासा करके जांच को मोड़ने की कोशिश की है। जो प्राइवेट अकाउंट खुलासे के तौर पर सामने आये हैं, उनके अलावा करीब छह से ज्यादा ऐसी गुप्त अकाउंट और है। जो जांच अगर सही ढंग से हो तो सामने आ जाएंगे। politicswala भी जल्द ही पूरे घोटाले और अकाउंट की सत्यापित प्रति सामने लाएगा।

इस पूरे मामले में भोपाल के तीन बड़े इंजीनियरिंग कॉलेज समूह और एक डेंटल कॉलेज की भी मिलीभगत प्रारंभिक जांच में सामने आई है। इस पूरे मामले में यूनिवर्सिटी के तत्कालीन कुलपति प्रो. सुनील कुमार, तत्कालीन रजिस्ट्रार आरएस राजपूत सहित 3 आरोपियों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कराने की कार्यवाही शुरू कर दी है।

ये तीनों अंडरग्राउंड हो चुके हैं। सूत्रों के अनुसार कुलपति सुनील कुमार इस मामले में इस प्रयास में हैं कि किसी तरह से पूरे मामले केतार न खुले। जांच सिर्फ 19 करोड़ पर खतम हो जाए।

पुलिस को शक है कि मामले के तीनों आरोपी विदेश जा सकते हैं। इसके चलते लुकआउट नोटिस जारी करने का प्रस्ताव केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजा है। दूसरी ओर, सोमवार को तत्कालीन कुलपति प्रो. सुनील कुमार ने भोपाल कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की है।

SIT ने दी 6 बार दबिश

सूत्रों ने बताया कि मामले में गिरफ्त से बाहर चल रहे यूनिवर्सिटी के तत्कालीन कुलपति डॉ. सुनील कुमार, तत्कालीन रजिस्ट्रार 9 आरएस राजपूत और रिटायर्ड फायनेंस कंट्रोलर की गिरफ्तारी के लिए 3 टीमें बनाई गई हैं। इन टीम ने बीते 29 दिन में 6 बार आरोपियों को पकड़ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी है। लेकिन, आरोपी हर बार पुलिस के पहुंचने से पहले संबंधित स्थान से गायब हो गए।

डॉ. सुनील कुमार ने कोर्ट में लगाई अग्रिम जमानत याचिका

यूनिवर्सिटी के तत्कालीन कुलपति डॉ. सुनील कुमार ने सोमवार को भोपाल कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है। याचिका एडवोकेट सत्यम कौरव ने लगाई है। सुनवाई मंगलवार को होगी। भोपाल की गांधी नगर पुलिस ने तत्कालीन कुलपति सुनील कुमार, तत्कालीन रजिस्ट्रार आरएस राजपूत, रिटायर फाइनेंस कंट्रोलर ऋषिकेश वर्मा और आरबीएल बैंक के कर्मचारी कुमार मयंक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

आरएस राजपूत की जमानत याचिका हो चुकी है खारिज

इससे पहले भोपाल जिला कोर्ट में तत्कालीन रजिस्ट्रार आरएस राजपूत ने जमानत याचिका लगाई थी, सुनवाई न्यायालय प्रथम अपर सत्र न्यायाधीन ने की थी, जिसे 12 मार्च को विशेष न्यायधीश भष्टाचार निवारण अधिनियम संकर्षण प्रसाद पांडेय ने खारिज की थी।

बिना अनुमति जा चुके हैं विदेश

साल 2022 में पूर्व रजिस्ट्रार आरएस राजपूत बिना अनुमति के विदेश जा चुके हैं। वह साल 2022 में 13 जनवरी नई दिल्ली से सिडनी (ऑस्ट्रेलिया) गए थे। इस सफर में उनके साथ संगीता सिंह भी गईं थीं। इसका टिकट नर्मदा हॉलिडे द्वारा किया गया था। संचालनालय की सूचना के अनुसार उन्होंने इस यात्रा की परमिशन नहीं ली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *