#politicswala Report
भोपाल। लोकसभा चुनाव चल रहे हैं। राजनीति रिश्तों को भी तोड़ भी रही और जोड़ भी रही। ऐसा ही एक रिश्ता महल और साध्वी का सामने आया। साध्वी उमा भारती को महाराज सिंधिया ने मंच से अपनी बुआ बताया। उमा भारती ने भी तत्काल कहा मेरा आशीर्वाद है भतीजा खूब नाम करे।
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके परिवार की तारीफ करते हुए कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना-शिवपुरी सभा में भाषण देते हुए मेरी और अपनी दादी के संबंधों का जिक्र किया है। उमा ने कहा कि मैं सच में उनकी पांचवी और सबसे प्रिय बेटी हो गई थी। मेरी हमेशा से इच्छा थी कि ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी में आ जाएं।
ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर उमा ने कहा कि मेरा आशीर्वाद उनके साथ है और उनका भविष्य उज्जवल है। बीजेपी नेता उमा भारती ने कहा, ”ज्योतिरादित्य की दादी और मेरी अम्मा ने मुझे 8 साल की उम्र में दमोह मध्य प्रदेश में प्रवचन करते हुए सुना। उनके जीवन की अंतिम सांस तक मेरे और उनके संबंधों की अटूट डोर बंधी रही। मैं सच में उनकी पांचवी और सबसे प्रिय बेटी हो गई थी।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधियाने उमा भारती को अपनी बुआ बताते हुए दो दिन पहले कहा था कि उमा भारती को मेरी आजीअम्मा राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी ने अपनी पांचवी बेटी माना था. उस नाते मैं उनका भतीजा हुआ। जब-जब मुझे उमा भारती जी की जरूरत पड़ी, वे एक चट्टान की तरह मेरे साथ खड़ी रहीं।