PM Modi Bihar Visit

PM Modi Bihar Visit

मोतिहारी में मोदी: चुनावी मोड में नजर आए PM, बोले- बनाएंगे नया बिहार, एक बार फिर NDA सरकार

Share Politics Wala News

 

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के मोतिहारी में जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्वी भारत के लिए बड़ा विकास एजेंडा पेश किया।

उन्होंने कहा कि जिस तरह पश्चिम भारत में मुंबई, पुणे और गुरुग्राम जैसे शहर आर्थिक शक्ति बनकर उभरे हैं।

उसी तरह पूर्व में मोतिहारी, पटना और गया को वैसा ही विकसित किया जाएगा।

इस दौरान उन्होंने बिहार के लिए 7,196 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी।

साथ ही चार अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई।

वहीं पहली प्राइवेट नौकरी पर युवाओं को 15 रुपये की आर्थिक सहायता देने की योजना की घोषणा की।

इस दौरान मंच पर सीएम नीतीश कुमार और दोनों डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और विजय कुमार सिन्हा मौजूद थे।

33 मिनट क भाषण, पूर्वी भारत का दशक

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने 33 मिनट के भाषण की शुरुआत पूर्वी भारत की ताकत और संभावनाओं से की।

उन्होंने कहा, जैसे आज दुनिया में पूर्वी देशों का दबदबा बढ़ रहा है, वैसे ही भारत में अब पूर्वी राज्यों की बारी है।

हमारा संकल्प है कि पश्चिम भारत में जैसा स्थान मुंबई का है, वैसा ही पूर्व में मोतिहारी का होगा।

जैसे पुणे टेक्नोलॉजी और शिक्षा का केंद्र बना, पटना भी वैसा ही केंद्र बनेगा।

गुरुग्राम जैसी नौकरियां गयाजी में पैदा होंगी।

बता दें प्रधानमंत्री मोदी का यह इस साल पांचवां बिहार दौरा रहा।

इससे पहले वे सीवान, भागलपुर, मधुबनी, पटना और शाहाबाद में जनसभाएं कर चुके हैं।

पहली प्राइवेट नौकरी पर केंद्र देगा 15 हजार

युवाओं को बड़ा तोहफा देते हुए प्रधानमंत्री ने ऐलान किया कि केंद्र सरकार अब प्राइवेट सेक्टर में पहली बार नौकरी करने वालों को 15 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देगी।

यह योजना 1 अगस्त 2025 से लागू होगी और इसके तहत सरकार 1 लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी।

प्रधानमंत्री ने कहा, इस योजना से देशभर के युवाओं को, खासकर बिहार के नौजवानों को बहुत लाभ मिलेगा।

कांग्रेस और RJD पर बोला तीखा हमला

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर तीखा हमला बोला।

उन्होंने कहा कि UPA सरकार के दौरान बिहार को 10 सालों में मात्र 2 लाख करोड़ रुपये की सहायता दी गई थी।

ये लोग नीतीश जी की सरकार से और बिहार से बदला ले रहे थे।

2014 में जब मुझे सेवा का अवसर मिला, मैंने बिहार से बदला लेने वाली पुरानी राजनीति को समाप्त कर दिया।

नीतीश को बताया ‘मित्र’, योजनाएं भी गिनाईं

पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपना मित्र बताते हुए उनकी सरकार की योजनाओं की प्रशंसा की।

उन्होंने कहा, मेरे मित्र नीतीश जी की सरकार ने वृद्ध, विधवा और दिव्यांगों की पेंशन ₹400 से बढ़ाकर ₹1100 कर दी है।

बिहार में 20 लाख से ज्यादा लखपति दीदी बन चुकी हैं।

उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार ने 10 लाख सरकारी नौकरियां दी हैं और अब 10 लाख नए रोजगार भी दिए जा रहे हैं।

गरीबों के लिए घर और नई ट्रेनें

प्रधानमंत्री ने कहा कि गरीबों के लिए देशभर में 4 करोड़ से अधिक घर बनाए गए, जिनमें से 7 लाख अकेले बिहार में हैं।

मोतिहारी जिले में ही हमने 3 लाख से ज्यादा घर दिए हैं। यह आंकड़ा कई छोटे देशों की जनसंख्या के बराबर है।

उन्होंने इस अवसर पर बिहार को 7,196 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी और चार नई अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई।

इन ट्रेनों में बापूधाम मोतिहारी से आनंद विहार, दरभंगा से गोमती नगर, मालदा टाउन से गोमती नगर और राजेंद्र नगर (पटना) से नई दिल्ली तक की ट्रेनें शामिल हैं।

ऑपरेशन सिंदूर’ की फिर आई याद

प्रधानमंत्री ने अपने पुराने वादे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का उल्लेख करते हुए कहा कि आज उसकी सफलता पूरी दुनिया देख रही है।

उन्होंने कहा, बिहार के पास न साधनों की कमी है, न ही संसाधनों की। यहां के लोग मेहनती हैं, हमें बस उन्हें अवसर देने की जरूरत है।

साथ ही उन्होंने मखाना, मगही पान और जर्दालु आम जैसे बिहार के उत्पादों को वैश्विक बाजार तक पहुंचाने के प्रयासों की भी जानकारी दी।

सीएम नीतीश कुमार का ऐलान

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इस मंच से कई बड़े ऐलान किए।

उन्होंने कहा कि बिहार में अब 125 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी।

इसके लिए कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया जाएगा।

उन्होंने कहा, पहले बिजली रहती ही नहीं थी। आज हर घर में बिजली है। अब हम इसे मुफ्त करने जा रहे हैं।

नीतीश ने कहा कि अगले पांच सालों में 1 करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है।

अभी तक उनकी सरकार 10 लाख सरकारी नौकरियां और 29 लाख रोजगार उपलब्ध करा चुकी है।

उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में सड़क, पुल, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुआ है।

2005 से पहले की सरकारों ने कुछ नहीं किया। अब हम राज्य में पूरी ताकत से पैसा और संसाधन लगा रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *