#politicswala Report
भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बंगले पर सोमवार को पुलिस पहुंची। छिंदवाड़ा और भोपाल दोनों बंगलों पर पुलिस ने दबिश दी। आरोप है कि कमलनाथ के पीए आरके मिगलानी और एक पत्रकार के खिलाफ पुलिस ने फर्जी वीडियो वायरल करने का केस दर्ज किया है इस मामले में मिगलानी से पूछताछ करने के लिए पुलिस कमलनाथ के शिकारपुर स्थित बंगले पर पहुंची बी,. मिगलानी से पूछताछ करने गई पुलिस को लौटना पड़ा। मिगलानी ने तबियत का हवाला देते हुए कुछ वक्त माँगा है।
छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराइ थी। । बंटी साहू का आरोप है कि कमलनाथ के निज सचिव आरके मिगलानी और एक चैनल के वीडियो जर्नलिस्ट ने अन्य पत्रकारों को मेरा एक फर्जी वीडियो वायरल करने के लिए 20 लाख रुपए का प्रलोभन दिया था। विवेक बंटी साहू ने इससे जुड़ी बातचीत का एक वीडियो भी जारी किया है।
Re;ated video
छिंदवाड़ा एसपी मनीष खत्री ने बताया कि आरके मिगलानी और सचिन गुप्ता के खिलाफ केस दर्ज किया है। सचिन गुप्ता से भी पुलिस पूछताछ कर रही है, उनका मोबाइल जब्त कर लिया है। मिगलानी से पूछताछ के लिए पुलिस गई थी। मिगलानी ने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए कुछ समय मांगा है। ऐसे में पुलिस उन्हें नोटिस देकर वापस आ गई है।
बंटी साहू ने शिकायत में कहा था- कल रात सुदेश नागवंशी ने एक शिकायत दर्ज कराई कि छिंदवाड़ा के आदित्य धाम निवासी सचिन गुप्ता और कमलनाथ के निज सचिव आरके मिगलानी द्वारा एक फर्जी वीडियो एआई तकनीक से बनाया गया। यह वीडियो पूर्णतः फर्जी है। इसी तरह एक निजी चैनल द्वारा चलाई जा रही ओरिजनल न्यूज का भी एक फर्जी वीडियो बनाया गया है जो कि वास्तव में झूठा एवं भ्रामक है।
You may also like
-
जब सब तरफ चल रहा था ‘ऑपरेशन महादेव’ तब लोकसभा में चल रहा था ‘ऑपरेशन सिंदूर’: पढ़ें आज सदन में दिनभर क्या हुआ?
-
पी. चिदंबरम के बयान पर बवाल: पहलगाम के आतंकियों को पाकिस्तानी नहीं देश का बताने पर भड़की भाजपा
-
ऑपरेशन महादेव: पहलगाम आतंकी हमेला का बदला पूरा, 96 दिन बाद भारतीय सेना ने ऐसे किया हिसाब चुकता
-
हरिद्वार के बाद बाराबंकी में हादसा: औसानेश्वर मंदिर में भगदड़ मचने से 2 लोगों की मौत, 29 घायल
-
MP के गांवों में एम्बुलेंस अब भी सपना: वायरल वीडियो ने खोली विकास के दावों की पोल, सड़क नहीं-एम्बुलेंस नहीं… खाट पर हुआ प्रसव