पीएम मोदी का फिट इंडिया मूवमेंट- 10 लोगों को किया नामित, खाने के तेल में 10 प्रतिशत कम करने का आव्हान

Share Politics Wala News

#polioticswala report

दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोटापे के खिलाफ़ एक राष्ट्रव्यापी अभियान की अगुआई करने के लिए दस चुनिंदा सार्वजनिक हस्तियों के समूह में प्रसिद्ध अभिनेता मोहनलाल, मशहूर गायिका श्रेया घोषाल और प्रशंसित अभिनेता-फिल्म निर्माता आर. माधवन को नामित किया है। इस पहल का उद्देश्य मोटापे से जुड़ी बढ़ती स्वास्थ्य चिंताओं के बारे में जागरूकता बढ़ाना और नागरिकों के बीच स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना है।

पीएम ने एक्स पर एक संक्षिप्त संदेश पोस्ट किया, जिसमें कई प्रसिद्ध हस्तियों को टैग किया गया और उनसे अपनी नवीनतम पहल में शामिल होने का आग्रह किया गया। पीएम मोदी का मोटापा के खिलाफ अभियान, फिट इंडिया मूवमेंट को नया आयाम है।

सोमवार की सुबह ट्वीट करते हुए 10 हस्तियों को मोटापे के खिलाफ जंग में उनका साथ देने के लिए नॉमिनेट किया है। पीएम मोदी ने कल मन की बात के दौरान मोटापे का मुद्दा उठाया था और कहा था कि मैं 10 लोगों को नॉमिनेट करूंगा और उनसे कहूंगा कि क्या वो अपने खाने में तेल को 10% कम करेंगे? पीएम मोदी ने आज सोशल मीडिया एक्स पर उन 10 लोगों के नाम बताए हैं। पीएम ने जिन 10 लोगों को नामित किया है उनमें शामिल हैं आनंद महिंद्रा, दिनेश लाल यादव निरहुआ, मनु भाकर, मीराबाई चानू, मोहनलाल, नंदन नीलेकनी, उमर अब्दुल्ला, फिल्म ऐक्टर माधवन, श्रेया घोषाल और सुधा मूर्ति।
पीएम मोदी ने यह भी लिखा कि मैं उन 10 लोगों से भी अपील करता हूं कि वे भी 10-10 लोगों को नॉमिनेट करें ताकि हमारा आंदोलन और बड़ा हो।

पीएम मोदी ने मन की बात में कहा था कि एक स्टडी के मुताबिक हर 8 में से एक व्यक्ति ओबेसिटी की समस्या से परेशान है। ज्यादा चिंता की बात है कि बच्चों में भी मोटापे की समस्या चार गुना बढ़ गई है। डबल्यूएचओ का डेटा बताता है कि 2022 में दुनियाभर में करीब ढाई सौ करोड़ लोग ओवरवेट थे। पीएम ने कहा, ‘हम सब मिलकर छोटे-छोटे प्रयासों से इस चुनौती से निपट सकते हैं। जैसे एक तरीका मैंने सुझाया था, खाने के तेल में 10 पर्सेंट की कमी करना।’

पी. डी. हिंदुजा अस्पताल के सीईओ गौतम खन्ना ने इसे समय पर दिया गया अहम संदेश बताया। वहीं, महाजन इमेजिंग एंड लैब्स के संस्थापक डॉ. हर्ष महाजन ने इसे मोटापे के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कदम करार दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *