PM Modi Bihar Visit

PM Modi Bihar Visit

बिहार दौरे पर PM मोदी: पूर्णिया एयरपोर्ट का किया शुभारंभ, 36 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं की दी सौगात

Share Politics Wala News

 

PM Modi Bihar Visit: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में सियासी सरगर्मी चरम पर पहुंच चुकी है। सभी दल चुनावी मैदान में पूरी ताकत झोंक चुके हैं।

इसी बीच सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूर्णिया दौरा राजनीतिक और विकास दोनों ही दृष्टि से बेहद अहम माना जा रहा है।

पीएम मोदी ने यहां पूर्णिया एयरपोर्ट के नए सिविल एन्क्लेव टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया।

साथ ही करीब 36 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात बिहार राज्य को दी।

एयरपोर्ट उद्घाटन और नई सौगात

पूर्णिया एयरपोर्ट पर बने नए सिविल एन्क्लेव का अंतरिम टर्मिनल अब इस इलाके की हवाई कनेक्टिविटी को नई उड़ान देगा।

इस टर्मिनल के शुरू होने से सीमांचल क्षेत्र में उद्योग, कारोबार और पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

पीएम मोदी एयरपोर्ट से सीधा खुली गाड़ी में लोगों का अभिवादन करते हुए सभा स्थल पहुंचे।

उनके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मौजूद थे।

सभा स्थल सीसाबाड़ी सिकंदरपुर स्थित SSB ग्राउंड में आयोजित की गई थी।

प्रधानमंत्री ने 35,561 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया।

इसके अलावा उन्होंने 4 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई, जिनमें एक वंदे भारत और 3 अमृत भारत एक्सप्रेस शामिल हैं।

बिहार को मिली बड़ी परियोजनाएं

प्रधानमंत्री ने कई प्रमुख विकास परियोजनाओं की नींव रखी जिनसे बिहार के ऊर्जा, परिवहन और बुनियादी ढांचे को नई दिशा मिलेगी।

  • भागलपुर पीरपैंती थर्मल पावर प्रोजेक्ट – ₹25,000 करोड़
  • कोसी-मेची लिंक परियोजना – ₹6,282 करोड़
  • 40,920 घरों का गृह प्रवेश – ₹603 करोड़
  • पूर्णिया में सेक्स-सॉर्टेड सीमेन उत्पादन केंद्र का उद्घाटन
  • अररिया-गलगलिया (ठाकुरगंज) नई रेल लाइन का उद्घाटन
  • विक्रमशिला-कटारिया रेल लाइन परियोजना का शिलान्यास
  • जोगबनी-दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ

4 ट्रेनों को मिली हरी झंडी

  1. जोगबनी-दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस
  2. सहारसा-छेहरटा (अमृतसर) अमृत भारत एक्सप्रेस
  3. जोगबनी-ईरोड अमृत भारत एक्सप्रेस
  4. जोगबनी-दानापुर अमृत भारत एक्सप्रेस

इन नई रेल सेवाओं से सीमांचल से लेकर पूरे बिहार की कनेक्टिविटी में बड़ा सुधार होगा।

राहुल गांधी, RJD पर बोला हमला

सभा में पीएम मोदी ने कांग्रेस और राजद पर तीखा हमला बोला।

बिना नाम लिए राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि जो मेरे पहले यहां के चक्कर काटकर गए, उन्हें मखाना का नाम भी नहीं पता होगा।

कांग्रेस और राजद वालों को बिहार की प्रगति रास नहीं आ रही है। ये लोग बिहार की तुलना बीड़ी से कर रहे हैं और बिहार का अपमान करने में जुटे हैं।

उन्होंने कहा कि ये पार्टियां सिर्फ अपनी तिजोरी भरने और वोट बैंक की राजनीति करने में जुटी रहती हैं।

प्रधानमंत्री ने घुसपैठ के मुद्दे पर भी विपक्ष को घेरा और कहा कि राजद-कांग्रेस की जमात कान खोलकर सुन ले, जो भी घुसपैठिया है उसे भारत से बाहर जाना होगा।

NDA की पक्की जिम्मेदारी है कि घुसपैठ पर ताला लगाया जाए। जो नेता घुसपैठियों के बचाव में खड़े हैं, वो सामने आ जाएं।

मैं चुनौती देता हूं, आप उनकी ढाल बनिए, मैं उन्हें बाहर निकालकर रहूंगा। भारत में भारत का कानून ही चलेगा।

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और राजद के लंबे कुशासन से सबसे ज्यादा नुकसान सीमांचल को हुआ है।

देश के विकास के लिए बिहार का विकास जरूरी है और बिहार के विकास के लिए सीमांचल का विकास अनिवार्य है।

डबल इंजन की सरकार किसानों की आय बढ़ाने और रोजगार के नए अवसर देने का काम कर रही है।”

लखपति दीदी’ योजना, GST में राहत

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में केंद्र सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने 11 साल में 4 करोड़ गरीबों को पक्के घर दिए हैं।

अब 3 करोड़ और घर देने का लक्ष्य है। जब तक हर गरीब को घर नहीं मिलेगा, मोदी रुकने वाला नहीं है।”

उन्होंने कहा कि बिहार की महिलाएं अब ‘लखपति दीदी’ और ‘ड्रोन दीदी’ बन रही हैं।

वहीं, कांग्रेस और राजद सिर्फ अपने परिवार के विकास तक सीमित हैं, जबकि मोदी सरकार सबके विकास के लिए काम कर रही है।

पीएम मोदी ने जनता को बड़ा तोहफा देते हुए कहा कि 22 सितंबर से रोजमर्रा की जरूरत की चीजों पर GST घटाई जाएगी।

इस बार नवरात्र से पहले ही घर-घर त्योहार की खुशी पहुंचेगी। रसोई का खर्च कम होगा और माताओं-बहनों को बड़ी राहत मिलेगी।

पार्टी के नेताओं ने गड़बड़ की- नीतीश

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी मंच से कहा पहले की सरकार ने कुछ नहीं किया था।

देखिए अब हम लोग कितना काम कर रहे हैं। हम 2005 में सरकार में आए थे। उसके पहले कुछ नहीं था।

नीतीश कुमार बोले- बीच में कुछ गड़बड़ जरूर हुआ था, लेकिन अब ऐसी गलती नहीं होगी।

हमारी पार्टी के कुछ नेताओं ने पहले गड़बड़ की थी, लेकिन अब पूरी ईमानदारी से जनता के लिए काम हो रहा है।

पीएम के दौरे पर तेजस्वी ने उठाए सवाल

दूसरी ओर, पीएम के पूर्णिया दौरे से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सवाल उठाए।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक्स (ट्विटर) पर लिखा – प्रधानमंत्री की एक रैली से बिहार जैसे गरीब राज्य पर 100 करोड़ का बोझ पड़ता है।

आप बिहार में कई रैलियां कर चुके हैं। आपके आने से शिक्षकों से पढ़ाना छुड़वाकर कंडक्टर बना दिया जाता है।

सरकारी कर्मचारियों, जीविका दीदियों, आशा-ममता, शिक्षा मित्र, विकास मित्र और आंगनवाड़ी सेविका/सहायिकाओं को भीड़ लाने का टारगेट दिया जाता है।

आप 11सालों की अपनी केंद्र तथा 20 सालों की NDA सरकार की विफलता को आप ‘जंगलराज-जंगलराज’ चिल्लाकर छिपाना चाहते हैं।

लेकिन अब बिहारवासी आपके बनावटीपन से अब अच्छे से अवगत हो चुके है इसलिए बिहार में अब फिर झूठ नहीं चलेगा

 

ये खबर भी पढ़ें – दरभंगा में बवाल: पत्रकार पिटाई मामले में मंत्री जीवेश मिश्रा पर FIR, तेजस्वी बोले- अब मां-बहन की गाली पर रोएंगे PM?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *