Bihar BJP Poster

Bihar BJP Poster

बिहार में ऐसे मना पीएम मोदी का 75वां जन्मदिन: BJP ने जारी किया अनोखा पोस्टर, कांग्रेस ने तले पकौड़े

Share Politics Wala News

 

Bihar BJP Poster: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन (17 सितंबर) पर बिहार में राजनीति अपने चरम पर दिखी।

एक ओर भाजपा ने पटना में पोस्टर लगाकर मोदी को शुभकामनाएं दीं।

वहीं कांग्रेस ने इसे ‘राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस’ के रूप में मनाकर विरोध दर्ज कराया।

BJP का पोस्टर: पीएम की मां ‘दुर्गा अवतार’

पटना स्थित भाजपा कार्यालय के बाहर पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्णा सिंह उर्फ कल्लू ने एक अनोखा पोस्टर लगाया।

इस पोस्टर में प्रधानमंत्री की दिवंगत मां को दुर्गा का रूप दिया गया है।

पोस्टर में मोदी को शेर पर बैठे दर्शाया गया और महागठबंधन के नेताओं को महिषासुर के रूप में चित्रित किया गया।

इसमें राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, अखिलेश यादव, हेमंत सोरेन, एम.के. स्टालिन और रेवत रेड्डी की तस्वीरों को महिषासुर की छवि में दिखाया गया है।

पोस्टर पर लिखा गया— मां का अपमान नहीं सहेगा हिन्दुस्तान, दुश्मनों का नाश करती मां।”

साथ ही भोजपुरी में प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दी गईं— जुग-जुग जिआ ललनवा, देसवा के भाग्य जागल हो।”

बेरोजगारी दिवस पर पकौड़े-चाय और जूता पॉलिश

दूसरी ओर, औरंगाबाद में यूथ कांग्रेस ने पीएम मोदी का जन्मदिन राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया।

कलेक्ट्रेट गेट के पास कार्यकर्ताओं ने आक्रोश मार्च निकाला और पकौड़े तलकर तथा जूते पॉलिश करके विरोध जताया।

Congress Protest Bihar
Congress Protest Bihar

यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र पासवान ने कहा कि 2014 में नरेंद्र मोदी ने हर साल 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन अब तक यह वादा पूरा नहीं हुआ।

उन्होंने कहा— प्रधानमंत्री युवाओं को रोजगार देने के बजाय पकौड़ा तलने का सुझाव देते रहे हैं, इसलिए आज हमने यही तरीका अपनाकर सरकार को आईना दिखाया है।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *