‘जिस आदमी का टिकट मैंने फाइनल कर दिया, उसका मोदी भी टिकट नहीं काट सकता है। मैं जहां खूंटा गाड़ देता हूं, उसके बाद उसे कोई नहीं हिला सकता।’
अजमेर। भाजपा में भी अब आलाकमान कमजोर होता दिख रहा है। मध्यप्रदेश में उमा भारती, साध्वी प्रज्ञा अपनी ही पार्टी की लाइन से अलग बयान दे रही हैं।
तो राजस्थान में एक नेता तो खुद को नरेंद्र मोदी से भी उपर बताने से नहीं चुके।
भाजपा के राष्ट्रीय नेता ओम माथुर का ऐसा ही एक बयान चर्चा में है। ओम माथुर ने कहा ‘मैंने खूंटा गाड़ दिया तो ]मोदी भी हिला नहीं सकते। मेरे आदमी का टिकट प्रधानमंत्री भी नहीं काट सकते।’ उनके इस बयान का वीडियो वायरल होने के बाद कार्यकर्ता आक्रोशित हैं।
माथुर अजमेर के समीप जन आक्रोश रैली को लेकर संबोधित कर रहे थे। इस दौरान माथुर ने कहा, ‘जिस आदमी का टिकट मैंने फाइनल कर दिया, उसका मोदी भी टिकट नहीं काट सकता है। मैं जहां खूंटा गाड़ देता हूं, उसके बाद उसे कोई नहीं हिला सकता।’
माथुर इसके बाद एक कदम और आगे बढे बोले – चाहे लिस्ट जयपुर से जाए या दिल्ली से मेरे खूंटा गाड़ने के बाद उसे कोई नहीं हिला सकता। कोई गलतफहमी मत पालना, अब तो मैं केंद्रीय चुनाव समिति में हूं। जयपुर से जो सूची भेजी ना, ध्यान रखता हूं। गहतफहमी मत पालना। कम से कम पाली वाले।’
ओम माथुर के इस बयान को लेकर भाजपा के युवा कार्यकर्ताओं में आक्रोश पैदा हो गया। ओम माथुर की खुले मंच से इस तरह की बयानबाजी का जमकर विरोध भी हो रहा हैं। कार्यकर्ता इसे पीएम मोदी का अपमान मान रहे हैं।
बता दें कि राजस्थान भाजपा में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर घमासान चल रहा है। वर्तमान में ओम माथुर केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य है और वो लगातार बयानबाजी भी कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने जयपुर में सीएम पद को लेकर भी जयपुर में कई बयान दिए हैं। माथुर को वसुंधरा राजे का धुर विरोध माना जाता है।
You may also like
-
एसटी एससी क्रीमीलेयर के बिना इंसाफ नामुमकिन
-
13 साल वाली बच्ची को संन्यास दिलाने वाले महंत कौशल गिरि 7 साल के लिए निष्कासित
-
मंत्री गुट के करीबी पार्षद जीतू यादव का इस्तीफा,पार्टी से भी निष्कासित
-
प्रेसनोट से शुरू बदनामी की बेगुनाही के बाद भरपाई?
-
प्रधानमंत्री ने स्वीकारा… मैं भगवान नहीं मुझसे भी गलतियां हुईं