#politicswala report
Bihar Election: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को नालंदा से चुनाव लड़ने का ऑफर सांसद ने दिया है। उनका कहना है कि निशांत के लिए यह सीट सही होगी। उन्होंने इसके बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए निशांत की जीत की भी गारंटी ली।
Bihar Election 2025: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को बिहार विधानसभा चुनाव लड़ना चाहिए, ऐसी इच्छा एक और जदयू नेता ने जतायी है। नालंदा से जदयू के सांसद कौशलेंद्र कुमार चाहते हैं कि निशांत इस बार बिहार चुनाव लड़ें। नालंदा के सांसद ने अपनी ही संसदीय क्षेत्र की एक सीट को निशांत के लिए सही बताया और दावा किया कि अगर निशांत यहां से चुनाव लड़ेंगे तो वो जीत दिलाकर उन्हें भेजेंगे। इस सीट से निशांत को चुनाव लड़ने का ऑफर, नालंदा सांसद ने ली जीत की गारंटी
नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने बातचीत में ये तमाम बातें कही। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जनता के बीच यह चर्चा है कि निशांत को चुनाव लड़ना चाहिए। राजनीति में आकर आगे बढ़ना चाहिए। सांसद ने कहा कि जनता की मांग का मैं समर्थन करता हूं।
सीएम नीतीश कुमार के गांव कल्याण बिगहा में उनके पड़ोसी अवधेश सिंह ने अपने भतीजे निशांत कुमार को शानदार व्यक्ति और पिता की तरह ईमानदार बताया। उन्होंने दावा किया कि वह नालंदा की हरनौत से विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। इसके साथ ही कहा कि न केवल मेरे गांव और नालंदा के लोग, बल्कि पूरे बिहार की जनता चाहती है कि वह राजनीति में आएं और जेडीयू का नेतृत्व करें।
पिता की तरह ही ईमानदार
नीतीश कुमार के परिवारवाद के विरोध के सवाल पर अवधेश सिंह ने कहा कि ये बात सही है कि वह परिवार को राजनीति से दूर रखना चाहते हैं लेकिन उनके जैसा ईमानदार नेता बिहार को नहीं मिलेगा, जो बिहार का विकास और पहचान देश दुनिया में गढ़ सकता हो।
You may also like
-
अफ़ग़ान बाल वधू बनी यूरोप की शीर्ष बॉडीबिल्डर!
-
आडवाणी ने जो सांप्रदायिकता के बीज बोए, उसकी फ़सलें अब मोदी जी काट रहे हैं !
-
सबसे अलग .. बिहार में भाजपा हिन्दुत्वादी क्यों नहीं दिखती ?
-
68 लाख किलो नकली घी बेचकर जैन सेठों ने भगवान को लगाया 250 करोड़ का चूना !
-
#biharelection .. माथा देखकर तिलक करता चुनावआयोग
