Politicswala report
New revelation in the bondi beach attack: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित बॉन्डी बीच पर हनुक्का उत्सव के दौरान
आतंकी हमले में नया खुलासा सामने आया है।
ऑस्ट्रेलिया में 14 दिसंबर को सिडनी के बॉन्डी बीच पर यहूदी लोगों पर हमला करने वाला आतंकी भारतीय था।
यह दावा CNN ने अपनी एक रिपोर्ट में किया है। इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में आतंकी के पाकिस्तानी होने का दावा किया जा रहा था।
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित बॉन्डी बीच पर हनुक्का उत्सव के दौरान आतंकी हमला करने वाले बाप-बेटों ने कुछ समय पहले फिलीपींस की यात्रा की थी।
इसमें पिता ने भारतीय पासपोर्ट जबकि पुत्र ने ऑस्ट्रेलियाई पासपोर्ट पर यात्रा की थी।
वहीं ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने इसे इस्लामिक स्टेट (IS) से प्रेरित आतंकवादी हमला बताया है।
अधिकारियों ने कहा कि इस हमले का उद्देश्य देश के यहूदी समुदाय में दहशत फैलाना था।
ISIS को ऑस्ट्रेलिया और कई अन्य देशों ने आतंकवादी संगठन घोषित कर रखा है।
ऑस्ट्रेलिया के बॉन्डी बीच हमले में नया खुलासा-हमलावर पाकिस्तानी नहीं भारतीय
फिलीपींस यात्रा की जांच
ऑस्ट्रेलियाई पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कथित हमलावर बॉन्डी बीच गोलीबारी से ठीक एक महीने पहले फिलीपींस क्यों गए थे।
इमिग्रेशन ब्यूरो की प्रवक्ता डाना सैंडोवल के अनुसार, 50 वर्षीय साजिद अकरम ने भारतीय पासपोर्ट पर यात्रा की थी,
जबकि उनके 24 वर्षीय बेटे नावेद ने ऑस्ट्रेलियाई पासपोर्ट का इस्तेमाल किया।
इस बीच, फिलीपीनी सेना ने कहा है कि वह इस बात की तत्काल पुष्टि नहीं कर सकी है कि दोनों ने फिलीपींस
में रहते हुए किसी तरह का “सैन्य-शैली का प्रशिक्षण” लिया था या नहीं।
नफरत की विचारधारा से कट्टरपंथी बने
प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने मंगलवार को संकेत दिया कि दोनों आरोपी “नफरत की विचारधारा” से कट्टरपंथी बने थे।
उन्होंने आगे कहा, “एक दशक से भी पहले ISIS के उभार के बाद से दुनिया चरमपंथ और इस घृणित विचारधारा से जूझ रही है।
फिलीपींस के इस्लामी गढ़ दावो शहर गए थे आतंकी
अधिकारियों के मुताबिक दोनों फिलीपींस के दावो शहर गए थे।
दावो फिलीपींस के दक्षिण हिस्से में मिंडानाओ द्वीप पर है।
मिंडानाओ में फिलीपींस की सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी रहती है।
यह इस्लामी उग्रवादी और विद्रोही संगठन का गढ़ माना जाता है।
ये समुदाय अलग देश बनाने की मांग करते हैं।
इसके अलावा आतंकियों की गाड़ी से इस्लामिक स्टेट के दो झंडे बरामद हुए थे,
जिससे उनके ISIS से जुड़े होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
CNN ने इस मामले में टिप्पणी के लिए भारत के विदेश मंत्रालय से संपर्क किया है। भारत ने अब तक इसकी जानकारी नहीं दी है।
ऑस्ट्रेलिया में हुए आतंकी हमले में 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इसके अलावा एक आतंकी की भी मौत हो गई थी।
यह घटना ऑस्ट्रेलिया के 3 दशक के इतिहास की सबसे बड़ी मास शूटिंग है।
आतंकी हमले में 3 भारतीय छात्र घायल
सिडनी आतंकी हमले में 3 भारतीय छात्र भी घायल हो गए हैं।
शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, कम से कम दो छात्र इस समय अस्पताल में भर्ती हैं।
पुलिस के मुताबिक, 50 साल के हमलावर साजिद अकरम के पास लाइसेंसी बंदूक थी
, जिसका इस्तेमाल वह शिकार के लिए करता था।
एनएसडब्ल्यू पुलिस कमिश्नर मल लैनयन ने कहा कि साजिद अकरम एक गन क्लब का सदस्य था और राज्य के कानून के तहत उसके पास लाइसेंस था।
CNN के मुताबिक फिलीपींस के अधिकारियों ने यह पुष्टि की है कि आतंकी साजिद अकरम अपने
बेटे नवीद के साथ पिछले महीने 1 नवंबर को फिलीपींस गया था। इस दौरान साजिद ने इंडियन जबकि
उसके बेटे ने ऑस्ट्रेलियन पासपोर्ट का इस्तेमाल किया था। वो लोग एक महीने से हमले की तैयारी कर रहे थे।
You may also like
-
अरावली की परिभाषा पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ राजस्थान में आक्रोश
-
मॉब लिंचिंग- बांग्लादेश में वहशी भीड़ ने हिन्दू युवक को पीट-पीटकर मार डाला, सात गिरफ्तार
-
दिल्ली इंदिरा गाँधी एयरपोर्ट पर यात्री को बेरहमी से पीटा, पायलट सस्पेंड
-
नीतीश कुमार के घटिया कृत्य ने समाज के घटियापन को उजागर किया
-
दुर्बल और जर्जर विनोद कुमार शुक्ल पर गिद्धों जैसे मंडराना नाजायज…
