Shankar-Lalwani

Shankar-Lalwani

सांसद शंकर लालवानी का बड़ा बयान-पाकिस्तान से आए सिंधी हिंदू शरणार्थियों को नहीं भेजा जाएगा वापस

Share Politics Wala News

इंदौर। सांसद शंकर लालवानी ने एक महत्वपूर्ण वीडियो संदेश जारी किया है जिसमें उन्होंने पाकिस्तान से भारत आए सिंधी हिंदू शरणार्थियों को लेकर केंद्र सरकार की मंशा स्पष्ट की है। यह वीडियो पूरी तरह से सिंधी भाषा में जारी किया गया है, ताकि संदेश सीधे समुदाय तक उनकी मातृभाषा में पहुंच सके।

वीडियो में सांसद लालवानी ने कहा कि पाकिस्तान से लंबे समय के वीज़ा (Long Term Visa – LTV) पर भारत आए सिंधी हिंदू नागरिकों को किसी भी हाल में वापस नहीं भेजा जाएगा। उन्होंने यह आश्वासन देते हुए कहा कि इन शरणार्थियों की सुरक्षा और स्थायित्व सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है।

श्री लालवानी का यह बयान ऐसे समय में आया है जब कई सिंधी परिवारों में भविष्य को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। उनका यह संदेश सिंधी समुदाय को राहत देने वाला माना जा रहा है। सांसद ने यह भी कहा कि वह लगातार केंद्र सरकार से संपर्क में हैं और सिंधी समुदाय के अधिकारों व उनके नागरिकता संबंधी मामलों को मजबूती से उठा रहे हैं।

इस वीडियो के ज़रिए सांसद ने भरोसा दिलाया कि भारत, खासकर मध्यप्रदेश में रह रहे सिंधी शरणार्थियों को पूरा समर्थन मिलेगा और उनकी नागरिकता प्रक्रिया को भी सरल बनाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *