भोपाल। कमलनाथ अपने एक लाइन के जुमलों के लिए मशहूर हैं। रविवार को एक बार फिर उन्होंने अपनी ये कला दिखाई। मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार छिंदवाड़ा आये कमलनाथ ने यहां कई नए प्रयोग किये। अपने चिर परिचित अंदाज़ में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज करते हुए कहा कि छिंदवाड़ा की जनता ने बहुत बोलने वाले मोदी का भी मुंह बंद कर दिया। कमलनाथ ने कहा कि मोदी जब छिंदवाड़ा आये तो उन्होंने किसानों और नौजवानों की बात नहीं की. सिर्फ कमलनाथ की आलोचना की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को छिंदवाड़ा की जनता को जवाब दिया इसीलिए छिंदवाड़ा की सभी सीट कांग्रेस जीती. कमलनाथ ने कहा कि पीएम मोदी का मुंह बहुत चलता है लेकिन जनता बहुत समझदार है जो स्वागत तो करती है और बड़े अच्छे से विदा भी करती है.
मध्य प्रदेश में नई सरकार के शपथ लेते ही काम काज के तरीकों में भी परिवर्तन होता दिख रह है. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आदेश दिया है कि अब प्रदेश में कोई भी घोषणा मुख्यमंत्री नहीं करेंगे, बल्कि उस विभाग से जुड़ा अधिकारी करेगा जिसके अंतर्गत यह कार्य होना है और जिसकी जिम्मदारी कार्य पूरा करने की होगी. छिंडवाड़ा में ऐसा पहली बार हुआ जब मुख्यमंत्री की मौजूदगी में किसी मंत्री ने नहीं बल्कि जिला कलेक्टर ने मंच से विकास परियोजनाओं की घोषणाएं कीं.
सरकार बनने के बाद पहली बार अपने गृह क्षेत्र छिंदवाड़ा पहुंचे मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश में अब कोई भी घोषणा मुख्यमंत्री नहीं करेंगे. इस मौके कमलनाथ ने छिंदवाड़ा के कलेक्टर के जरिए मंच से घोषणाएं भी करवाईं. छिंदवाड़ा के कलेक्टर ने बताया कि जिले में कृषि महाविद्यालय खोला जाएगा और 1 मार्च 2019 से छिंदवाड़ा शहर के लिए प्रतिदिन पानी की सप्लाई शुरू हो जाएगी. इसी के साथ छिंदवाड़ा में 8 किलोमीटर की लंबाई की सड़क को चौड़ा किया जाएगा और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भवन का निर्माण किया जाएगा. कमलनाथ ने कहा कि अब छिंदवाड़ा की जनता ही मंत्री है.
You may also like
-
आडवाणी ने जो सांप्रदायिकता के बीज बोए, उसकी फ़सलें अब मोदी जी काट रहे हैं !
-
सबसे अलग .. बिहार में भाजपा हिन्दुत्वादी क्यों नहीं दिखती ?
-
68 लाख किलो नकली घी बेचकर जैन सेठों ने भगवान को लगाया 250 करोड़ का चूना !
-
#biharelection .. माथा देखकर तिलक करता चुनावआयोग
-
दिल्ली कार ब्लास्ट… शरीर के टुकड़े दूर जाकर गिरे, कारों के परखच्चे उड़े
