मॉब लिंचिंग- बांग्लादेश में वहशी भीड़ ने हिन्दू युवक को पीट-पीटकर मार डाला, सात गिरफ्तार

Share Politics Wala News

#politicaswala report

Mob lynching of hindu youth in Bangladesh-बांग्लादेश के मयमनसिंह जिले में एक हिंदू युवक की पीट-पीटकर हत्या के

मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

युनुस प्रशासन ने पीड़ित की पहचान 27 वर्षीय सनातन हिंदू दीपू चंद्र दास के रूप में की है।

युनुस ने एक पोस्ट में कहा, “रैपिड एक्शन बटालियन (आरएबी) ने मयमनसिंह के बलुका में

सनातन हिंदू युवक दीपू चंद्र दास (27) की पीट-पीटकर हत्या के मामले में सात लोगों को संदिग्ध के रूप में गिरफ्तार किया है।

मॉब लिंचिंग- बांग्लादेश में वहशी भीड़ ने हिन्दू युवक को पीट-पीटकर मार डाला, सात गिरफ्तार

बयान के अनुसार, गिरफ्तार किए गए लोगों में

मोहम्मद लिमोन सरकार (19), मोहम्मद तारेक हुसैन (19), मोहम्मद मानिक मिया (20),

इरशाद अली (39), निजुम उद्दीन (20), आलमगीर हुसैन (38) और मोहम्मद मिराज हुसैन अकॉन (46) शामिल हैं।

यूनुस ने बताया कि ये गिरफ्तारियां इलाके में आरएबी इकाइयों की समन्वित कार्रवाई के बाद हुईं।

उन्होंने कहा कि आरएबी-14 ने विभिन्न स्थानों पर अभियान चलाकर उपरोक्त संदिग्धों को गिरफ्तार किया।

यूनुस प्रशासन द्वारा जारी एक बयान में सरकार ने कहा मयमनसिंह में हुई उस घटना की

हम घोर निंदा करते हैं जिसमें एक हिंदू व्यक्ति को पीट-पीटकर मार डाला गया।

नए बांग्लादेश में ऐसी हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है।

इस क्रूर अपराध में शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *