#politicswala report
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि वो सही वोटर्स के साथ किसी भी दिन धोखा कर सकते हैं। फर्जी वोटर्स के जरिये वे भले ही दिल्ली और महाराष्ट्र में जीत गए हों बंगाल में मैं ऐसा नहीं होने दूँगी। वोटर लिस्ट सही कराने के लिए मैं चुनाव आयोग के दफ्तर के सामने धरना भी दूँगी। अगर मैं नंदीग्राम में 26 दिन की भूख हड़ताल कर सकती हूं, तो ईसी के खिलाफ भी आंदोलन शुरू कर सकती हूं। ये बात उन्होंने टीएमसी के कार्यकर्ता सम्मलेन में कही। उन्होंने कहा भाजपा की दिल्ली और महाराष्ट्र विधानसभा जीत का कारण है उसके फर्जी वोट। और चुनाव आयोग ने उनका भरपूर साथ दिया है। भाजपा के नेताओं ने चुनाव आयोग के दफ्तर में बैठकर ऑनलाइन फर्जी मतदाता सूचि बनाई है। ये फर्जी मतदाता गुजरात और हरियाणा के हैं।
उन्होंने कहा मैं बंगाल के लोगों से अपील करती हूँ कि वे वोटर लिस्ट की जाँच करें। भाजपा किसी भी कीमत पर टीएमसी को हराना चाहती है। किसी भी दिन एनआरसी और सीएए के नाम पर सही वोटर्स हटा दिए जायेंगे। ममता ने कहा हमने वोटर लिस्ट की जाँच के लिए समिति भी बनाई है।
ममता बनर्जी ने अमेरिका से भारतीयों को जंजीरों में जकड़कर वापस भेजने पर केंद्र सरकार का निंदा की। उन्होंने कहा- चुनाव आते ही भाजपा घुसपैठ की बात करती है, लेकिन हमारे नागरिकों को अमेरिका से जंजीरों में जकड़कर वापस भेजा जाता है। यह देश के लिए शर्म की बात है। उन्होंने कहा कि जब कोलंबिया अपने नागरिकों के लिए विमान भेज सकता है तो भारत ने ऐसा क्यों नहीं किया।
ममता बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में 2026 में विधानसभा चुनाव होंगे। राज्य की 294 विधानसभा सीटों में से पार्टी ने इस बार 215 सीट जीतने का लक्ष्य रखा है। हमारी कोशिश होगी कि लोकसभा की तरी विधानसभा में भी भाजपा को कम से कम सीटों पर रोका जाए। 2021 विधानसभा चुनाव में टीएमसी ने 213 सीटें जीती थीं। वहीं भाजपा को 77 सीटें हासिल हुई थी।
वहीं ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा मैं भाजपा में नहीं जा रहा। यह सब अफवाह है। उन्होंने कहा मैं तृणमूल कांग्रेस का वफादार सिपाही हूं और ममता बनर्जी मेरी नेता हैं। सिर कटने पर भी मैं ममता बनर्जी जिंदाबाद कहूंगा। उन्होंने कहा पार्टी का कद जिससे छोटा हो ऐसे बयां देने वाले नेताओं की पहचान हो चुकी है। यदि पार्टी को आगे लाना है तो एक दूसरे के खिलाफ साजिशों से बचना चाहिए।
You may also like
-
राजा रघुवंशी हत्याकांड पर बनेगी फिल्म, “हनीमून इन शिलांग” का पोस्टर भी जारी
-
राहुल-प्रियंका ने पूछे सवाल, PM मोदी बोले- दुनिया के किसी नेता ने जंग नहीं रुकवाई : पढ़ें लोकसभा और राज्यसभा में क्या-क्या हुआ?
-
संसद सत्र या सर्कस- नड्डा ने खड़गे को कहा मेन्टल, खड़गे ने कहा छोडूंगा नहीं
-
मानसून सत्र में बोलीं कांग्रेस सांसद प्रणीति शिंदे- ऑपरेशन सिंदूर मीडिया में सरकार का एक ‘तमाशा’ था
-
मानसून सत्र में प्रियंका के तेवर कहा- रक्षा मंत्री क्यों नहीं बताते युद्ध विराम क्यों हुआ