# politicswala report
Tushar Gandhi statement-महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी ने आरएसएस को लेकर जो बयान दिया है उससे केरल के तिरुअनंतपुरम के नेय्यातिंकारा में तनाव की स्थिति पैदा हो गयी। उन्होंने कहा कि आरएसएस देश की आत्मा में कैंसर फैला रहा है। इस बयान के कारण उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा लेकिन वो अपने बयां पर अडिग रहे।
नेय्यातिंकारा में तनाव उस समय बढ़ गया जब आरएसएस कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी के खिलाफ प्रदर्शन किया। तुषार गांधी वहां गांधीवादी प्रतिनिधि गोपीनाथन नायर की प्रतिमा के अनावरण समारोह में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा आरएसएस देश की आत्मा में कैंसर फैलाने का काम कर रही है।
अपने बयान पर टिके रहे
तुषार गांधी ने अपने भाषण में कहा,’देश की आत्मा को कैंसर हो गया है और संघ परिवार (RSS) इसे फैला रहा है.’ इस बयान से बीजेपी और आरएसएस कार्यकर्ता भड़क गए और उन्होंने कहा तुषार गाँधी माफी मांगें। लेकिन तुषार गांधी ने अपने बयान से पीछे हटने से इनकार कर दिया और ‘गांधी अमर रहे’ के नारे लगाते हुए वहां से चले गए।
गोडसे का भूत सता रहा आरएसएस को
दूसरी तरफ केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आरएसएस-बीजेपी कार्यकर्ताओं की हरकतों की कड़ी निंदा की। केपीसीसी अध्यक्ष के सुधाकरन ने इसे केरल के धर्मनिरपेक्ष मूल्यों का अपमान बताया और आरोप लगाया कि बीजेपी-आरएसएस को गोडसे का भूत सता रहा है।
लोकतंत्र और स्वतंत्रता के लिए खतरा
उन्होंने आगे कहा कि केरल में ऐसी सांप्रदायिक ताकतों के लिए कोई जगह नहीं है, जो गांधी का अपमान करें और गोडसे की तारीफ करें. संघ परिवार देश की आत्मा के लिए कैंसर बन चुका है और यह धर्मनिरपेक्षता, लोकतंत्र और स्वतंत्रता के लिए खतरा है. इसमें गलत क्या है? आरएसएस और बीजेपी के कार्यकलाप गांधी के अपमान के समान हैं।
माफ़ नहीं करेगी जनता
सुधाकरन ने सत्ताधारी सीपीएम (कम्युनिस्ट पार्टी) की चुप्पी पर भी सवाल उठाया और पूछा कि क्या सीपीएम बीजेपी को फासीवादी ताकत मानती है या नहीं. उन्होंने कहा,’केरल की धर्मनिरपेक्ष जनता इस घिनौनी हरकत को माफ नहीं करेगी। ‘
You may also like
-
यमुना में बढ़ता प्रदूषण और गिरती जल गुणवत्ता, 33 में से 23 साइट्स वाटर क्वालिटी टेस्ट में फेल, पढ़ें ये चौंकाने वाली रिपोर्ट
-
64 साल बाद एकसाथ होली-रमजान का जुमा: मस्जिदों को तिरपाल से ढंका, MP-UP समेत कई राज्यों में हाई अलर्ट
-
स्टालिन की हिंदी नफरत- रुपये का ₹ ही बदल डाला
-
नड्डा को 40 दिन का एक्सटेंशन, पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर फिर आमने-सामने RSS-BJP
-
नया इमिग्रेशन बिल, भारत में बिना वैध पासपोर्ट और वीज़ा के घुसने पर 5 साल तक की जेल