#politicswala Report
भोपाल। छिंदवाड़ा में मतदान हो चुका है। अब निजी और अंतरंग लड़ाई का रंग चढ़ रहा है। भाजपा प्रत्याशी बंटी साहू का एक महिला से आशालीन बातचीत का ऑडियो वायरल है। इस ऑडियो को मध्यप्रदेश कांग्रेस ने अपने X हैंडल से पोस्ट किया है। साहू ने इसके फेक बताया। इस वीडियो को साहू का एक महिला से बातचीत का बताया जा रहा है।
इसमें महिला को वीडियो कॉल पर आओ तुम तो बिना कपड़ों के भी अच्छी लगती हो ऐसा बोला जा रहा है। महिला दूसरे जिससे बात कर रही है उसको बंटी कह रही है।
इस ऑडियो के वायरल होने के बाद साहू ने इसे फर्जी बताते हुए कांग्रेस की ओर से उनकी छवि खराब करने की साजिश बताया। उन्होंने इस मामले में छिंदवाड़ा पुलिस को शिकायत करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और मध्यप्रदेश कांग्रेस के X अकाउंट पर कार्रवाई करने की मांग की है। शिकायत में ऑडियो क्लिप को फर्जी और बनावटी बताया है। पॉलिटिक्सवाला इसकी कोई पुष्टि नहीं करता।
Related story
मालूम हो कि एक हफ्ते पहले बंटी साहू का अश्लील वीडियो वायरल हुआ था। उनकी शिकायत पर कमलनाथ के पीए आरके मिगलानी और पत्रकार सचिन गुप्ता के खिलाफ पुलिस ने फर्जी अश्लील वीडियो वायरल करने के आरोप में केस दर्ज किया था। मिगलानी से पूछताछ करने के लिए पुलिस कमलनाथ के शिकारपुर स्थित बंगले पर भी पहुंची थी।
जानिए वायरल ऑडियो में क्या बातचीत हुई
महिला: हेलो…वो घर में नहीं हैं।
पुरुष: अच्छा
महिला: मेरे तो दिमाग में ही नहीं कि तुम भोपाल से रिटर्न नहीं हुए हो। मैं तो समझी घर में होंगे, फिर भी मैंने सोचा मिस्ड कॉल कर देती हूं।
पुरुष: नहीं, मैं तो रुका था भोपाल में, कल निकलूंगा। तुम साथ में होती तो बढ़िया रहता।
महिला: अच्छा
पुरुष: और क्या
महिला: तो फुल प्लानिंग के साथ में थे आप तो, कहां होती आप तो फुल प्लानिंग के साथ बता रहे हो।
पुरुष: और क्या…
महिला – समझो, यार में पिजरे में कैद चिड़िया हूँ।
पुरुष – तुम जैसा कहो वैसा कर लेंगे।
महिला -कैसा, तुम दोगे न मेरा साथ।
पुरुष – बिलकुल मैं हर तरह से साथ हूँ, तुम कैसा चाहती हो।
महिला- तुम तो मुझे मेंढकी कहते हो, मैं मेंढकी नहीं हूँ, अब वजन कम कर रही हूँ।
पुरुष – अच्छा, कितना कम कर लिया।
महिला- अभी तो एक, डेढ़ किलो। तुमको कैसा पसंद है।
पुरुष – मुझे ज्यादा दुबले लोग भी पसंद नहीं, जैसी हो अच्छी हो।
महिला- फिर भी बता देना, मैं मेंढकी नहीं हूँ .
पुरुष – ऐसा नहीं कहा, सॉरी। मुझे तो थोड़े मोटे लोग ही पसंद हैं।
महिला – अच्छा, फिर ठीक है।
पुरुष – वीडियो कॉल पर आओ
महिला – नहीं अभी मैं, ठीक नहीं हूँ, कपडे भी अच्छे नहीं पहने हैं। बच्चे भी हैं।
पुरुष – क्या फर्क पड़ता है, आओ, बच्चे हैं तो बोलना मत कुछ।
महिला- कपडे भी ठीक नहीं है।
पुरुष- हमें कपडे से क्या तुम तो बिना कपडे के भी अच्छी लगती हो, आओ।
(महिला – पुरुष की इस बातचीत को एमपी कांग्रेस के X हैंडल पर बंटी साहू का बताकर पोस्ट किया गया है। बंटी साहू ने इसे फेक बताया है।)
You may also like
-
एसटी एससी क्रीमीलेयर के बिना इंसाफ नामुमकिन
-
13 साल वाली बच्ची को संन्यास दिलाने वाले महंत कौशल गिरि 7 साल के लिए निष्कासित
-
मंत्री गुट के करीबी पार्षद जीतू यादव का इस्तीफा,पार्टी से भी निष्कासित
-
प्रेसनोट से शुरू बदनामी की बेगुनाही के बाद भरपाई?
-
प्रधानमंत्री ने स्वीकारा… मैं भगवान नहीं मुझसे भी गलतियां हुईं