Khandwa Durga Visarjan: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के पंधाना थाना क्षेत्र के जामली गांव में विजयादशमी के दिन दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया।
प्रतिमा लेकर जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक तालाब में पलट गई, जिससे 11 लोगों की मौत हो गई। इनमें ज्यादातर बच्चे और किशोरियां थीं।
तीन लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। यह घटना पूरे जिले ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश को गहरे शोक में डाल गई।
जानें कैसे हुआ हादसा?
2 अक्टूबर की शाम को पाडला फाटा गांव से ग्रामीण देवी दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के लिए निकले थे।
करीब 35 से 40 लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार थे।
जामली गांव के पास अर्दला तालाब पर ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया।
पहले ट्रॉली पलटी और उसके ऊपर ट्रैक्टर भी पलट गया।
ट्रॉली में बैठे लोग पानी में दब गए और कई बाहर नहीं निकल पाए।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तालाब करीब 50 फीट गहरा था।
ग्रामीणों ने तुरंत पानी में छलांग लगाई और कुछ लोगों को बाहर निकाल लिया, लेकिन कई लोग प्रतिमा और ट्रॉली के नीचे दब गए।
प्रशासन और SDRF की टीम मौके पर देर से पहुंची, जिसके चलते रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग पांच घंटे चला।
रात 8:30 बजे तक सभी शवों को बाहर निकाला गया।
🔴 Tragedy in Madhya Pradesh’s Khandwa, a tractor carrying Durga idols for immersion fell into a lake.
At least 11 devotees, including children, lost their lives.#MadhyaPradesh #Khandwa pic.twitter.com/jsYMU1IfFN— Nikkhil (@nikkhilbk) October 3, 2025
मृतकों की उम्र 7 से 25 साल
इस दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वाले 11 लोगों की पहचान हो चुकी है।
इनमें चार पुरुष और सात महिलाएं शामिल हैं, जिनमें 5 नाबालिग लड़कियां और एक नाबालिग लड़का भी था।
- शर्मिला (16 वर्ष)
- आरती (18 वर्ष)
- दिनेश (16 वर्ष)
- उर्मिला (16 वर्ष)
- गणेश (16 वर्ष)
- किरण (14 वर्ष)
- पातलीबाई (22 वर्ष)
- रेव सिंह (12 वर्ष)
- आयुष (10 वर्ष)
- संगीता (16 वर्ष)
- चंदा (8 वर्ष)
इन सभी का अंतिम संस्कार शुक्रवार को पाडला फाटा गांव में किया गया। पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।
VIDEO | Madhya Pradesh: At least nine devotees died after a tractor-trolley carrying idols of Goddess Durga for immersion on Vijayadashmi plunged into a lake in Khandwa district.#Khandwa #DurgaPuja2025
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/ipqVplGJus
— Press Trust of India (@PTI_News) October 2, 2025
ड्राइवर पर गंभीर आरोप
हादसे के बाद खंडवा कलेक्टर ऋषव गुप्ता और पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी की।
बड़ी क्रेन और जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर-ट्रॉली को तालाब से बाहर निकाला गया।
गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि संवेदनशील माहौल को नियंत्रित रखा जा सके।
एडिशनल एसपी महेंद्र तारणेकर और डीएसपी अनिल सिंह चौहान मौके पर मौजूद रहे।
गांववालों के अनुसार, ट्रैक्टर ड्राइवर दीपक किराड़े को कोटवार ने तालाब में जाने से रोका था, लेकिन उसने बात नहीं मानी।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ड्राइवर नशे में था और लोगों के दबाव में तालाब के अंदर ट्रॉली ले गया।
फिलहाल ड्राइवर फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव का ऐलान
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस हादसे पर गहरा शोक जताया।
उन्होंने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया और घायलों के निःशुल्क इलाज के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री शुक्रवार शाम 5 बजे खुद गांव जाकर पीड़ित परिवारों से मिलने वाले हैं।
उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, खंडवा और उज्जैन में दुर्गा विसर्जन के दौरान हुए हादसे अत्यंत दुखद हैं।
मृतकों के निकटतम परिजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि और घायलों को समुचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
देवी मां दुर्गा से प्रार्थना है कि सभी घायलों का स्वास्थ्य शीघ्र सुधरे।
खंडवा के ग्राम जामली और उज्जैन के समीप इंगोरिया थाना क्षेत्र में दुर्गा विसर्जन के दौरान हुए हादसे अत्यंत दुखद हैं। शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।
मृतकों के निकटतम परिजनों को ₹4-4 लाख की सहायता राशि तथा घायलों को नजदीकी अस्पताल में समुचित उपचार उपलब्ध कराने…
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) October 2, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना जताई।
उन्होंने प्रधानमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपये मृतकों के परिजनों को और 50 हजार रुपये घायलों को देने की घोषणा की।
पीएम मोदी ने लिखा, मध्य प्रदेश के खंडवा में हुई दुर्घटना में लोगों की मौत से गहरा दुख हुआ है।
इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
Deeply saddened by the loss of lives in an accident at Khandwa, Madhya Pradesh. My thoughts are with the affected people and their families during this difficult time. Praying for the speedy recovery of the injured.
An ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF would be given to the…
— PMO India (@PMOIndia) October 2, 2025
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी इस हादसे पर दुख जताया।
उन्होंने लिखा कि, मध्य प्रदेश में प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई दुर्घटनाओं में कई लोगों की मृत्यु, जिनमें अधिकतर बच्चे हैं, अत्यंत हृदयविदारक है।
इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों और बच्चों के अभिभावकों के साथ हैं।
भोपाल, मध्यप्रदेश में प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई दुर्घटनाओं में कई लोगों की मृत्यु, जिनमें अधिकतर बच्चे हैं, अत्यंत हृदयविदारक है।
इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों और बच्चों के अभिभावकों के साथ हैं। हादसों में घायल लोगों की कुशलता और जल्द से जल्द स्वस्थ होने…
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 2, 2025
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी और स्थानीय नेताओं ने भी गांव पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने की योजना बनाई है।
गांव का माहौल: मातम और आंसू
इस हादसे ने पूरे पाडला फाटा गांव को शोक में डुबो दिया है।
यहां रहने वाले करीब 40 आदिवासी परिवारों के घरों में मातम छाया हुआ है।
किसी भी घर में चूल्हा नहीं जला। लोग एक-दूसरे को सांत्वना दे रहे हैं लेकिन पूरा गांव गमगीन है।
गांव के लोग बताते हैं कि नौ दिन तक पूरे उत्साह से नवरात्र मनाया गया था, लेकिन विसर्जन का दिन मातम का दिन बन गया।
उत्सव के बीच हुई यह घटना सुरक्षा और जिम्मेदारी की बड़ी चूक साबित हुई। SDRF टीम के देर से पहुंचने की शिकायतें भी ग्रामीणों ने की हैं।
इसके अलावा यह हादसा कई गंभीर सवाल खड़े करता है। क्या तालाब में विसर्जन के लिए पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम थे?
क्या प्रशासन की निगरानी कमजोर रही? ड्राइवर को क्यों रोका नहीं गया, जबकि कोटवार ने चेतावनी दी थी?
You may also like
-
UN में भारत ने बंद की पाक की बोलती: कहा- जिनकी सेना 4 लाख महिलाओं से दुष्कर्म करे, उन्हें दूसरों को सिखाने का हक नहीं
-
रायबरेली मॉब लिंचिंग: राहुल गांधी बोले- यह एक इंसान की नहीं बल्कि इंसानियत, संविधान और न्याय की हत्या
-
CJI पर जूता फेंकने की घटना: PM बोले – हर भारतीय नाराज़, आरोपी वकील ने कहा- मुझे अफसोस नहीं
-
छन्नू लाल मिश्र : मृत्यु के बगैर तो बनारस भी अधूरा है
-
जयपुर SMS हॉस्पिटल अग्निकांड: 19 घंटे बाद राजस्थान सरकार की बड़ी कार्रवाई, पद से हटाए गए अधीक्षक और ट्रॉमा सेंटर इंचार्ज