#politicswala Report
भोपाल। कांग्रेस के भीतर कुछ ऐसी बाढ़ आई है कि हर कोई दूसरा किनारा तलाश रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी और प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता सैयद जाफर ने आज भाजपा की सदस्यता ले ली। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि सैयद जाफर भाई साहब का स्वागत है।
भोपाल के प्रदेश भाजपा कार्यालय में जाफर ने बीजेपी का भगवा दुपट्टा ओढ़ा । इससे पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी प्रोफाइल बदलते हुए लिखा, ‘पुरानी यादें।’
दरअसल, कमलनाथ के BJP में जाने की अटकलों के बीच जाफर ने भी भाजपा के पक्ष में पोस्ट किए थे। जाफर ने जमकर बीजेपी की नीतियों की तारीफ़ कीथी ,एक तरह से कमलनाथ के करीबी लगातार कांग्रेस छोड़ रहे हैं।
सोमवार को रतलाम के 64 कांग्रेस नेताओं ने भी भाजपा जॉइन कर ली। इसमें जिला पंचायत सदस्य, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, युवक कांग्रेस अध्यक्ष, जिला महामंत्री, मप्र आईटी सेल महामंत्री, एनएसयूआई जिला प्रभारी, किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष आदि पदाधिकारी शामिल हैं।
भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा- आज छिंदवाड़ा से सैयद जाफर सहित कई कांग्रेस नेताओं और बसपा पदाधिकारियों ने हमारी विचारधारा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है। मैं सभी को विश्वास दिलाता हूं कि जहां-जहां से कार्यकर्ताओं ने पार्टी जॉइन की है, वहां-वहां विकास के काम आपके बताने पर किए जाएंगे।’
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का परिवार रोज बढ़ रहा है। यह सिलसिला रुकने वाला नहीं है। डबल इंजन की सरकार में प्रदेश का खूब विकास हुआ है और अब हम एक साथ काम करके लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 29 सीटों को जीतेंगे