दिल्ली में आ गई कोरोना की तीसरी लहर?

Share Politics Wala News

केजरीवाल ने ओमिक्रॉन से निपटने को हाई लेवल मीटिंग में की इंतजामों और तैयारियों की समीक्षा

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के तेजी से बढ़ते खतरे के बीच दिल्ली सहित देशभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक बार फिर बढ़ने लगी है। हालात से निपटने के लिए केंद्र के साथ ही दिल्ली सरकार ने भी मोर्चा संभाल लिया है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को राजधानी दिल्ली में ओमिक्रॉन मामलों और कोरोना मरीजों के लिए होम आइसोलेशन प्रबंधन को मजबूत करने के लिए एक हाई लेवल मीटिंग की।

मीटिंग में कोरोना वायरस के इस नए वैरिएंट के संबंध में तैयारियों और इंतजामों का आंकलन किया गया। कैबिनेट मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हुई केजरीवाल की इस बैठक में कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर और वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के बारे में तैयारियों पर चर्चा की गई। इसके अलावा बैठक में अस्पताल में बेड्स, दवाओं और होम आइसोलेशन उपायों पर भी चर्चा हुई।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, देशभर में अभी तक ओमिक्रॉन के 236 मामले सामने आए हैं। वहीं, दिल्ली में अब तक ओमिक्रॉन वैरिएंट के 64 मरीजों की पुष्टि हुई हैं, जिनमें से 23 लोग रिकवर हो भी चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

document.addEventListener("DOMContentLoaded", function() { var dropdown = document.querySelector("#gtranslate_selector select"); if (dropdown) { var options = Array.from(dropdown.options); var odiaOption = options.find(option => option.value === "or"); if (odiaOption) { dropdown.removeChild(odiaOption); dropdown.insertBefore(odiaOption, dropdown.firstChild); } } });