#Politicswala Report
वरिष्ठ पत्रकार मुकेश सूर्यबलि सिंह को छत्तीसगढ़ के राज्य स्थापना दिवस समारोह में मधुकर खेर पत्रकारिता पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
यह प्रतिष्ठित पुरस्कार छत्तीसगढ़ राज्य के 24वें स्थापना दिवस के अवसर पर, दिनांक 6 नवंबर को, नवा रायपुर में आयोजित राज्योत्सव-2024 के समापन समारोह के दौरान प्रदान किया गया। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के कर-कमलों द्वारा यह सम्मान प्रदान किया गया। समारोह में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री रमन डेका, मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव, विधानसभा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, सभी वरिष्ठ मंत्रीगण, विधायकगण, छत्तीसगढ़ प्रशासन के शीर्ष अधिकारीगण और छत्तीसगढ़ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
मुकेश एस सिंह, जो वर्तमान में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित द हितवाद समाचार पत्र में न्यूज़ एडिटर के रूप में कार्यरत हैं, वह पिछले 28 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने इस सम्मान को वाराणसी की माटी, अपने माता-पिता, परिवार, सहयोगियों और मार्गदर्शकों को समर्पित किया है।
द हितवाद मध्य भारत का अग्रणी अंग्रेजी दैनिक समाचार पत्र है। नागपुर, विदर्भ, रायपुर, भोपाल और जबलपुर से एकसाथ प्रकाशित होता है।