Asia Cup Final 2025

Asia Cup Final 2025

खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर की गूंज: भारतीय टीम ने मोहसिन नकवी से नहीं ली ट्रॉफी, पाकिस्तानी टीम बोली- हार पचाना मुश्किल

Share Politics Wala News

 

Asia Cup Final 2025: दुबई में खेले गए एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर लगातार नौवीं बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।

इस जीत को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई संदेश दिया और लिखा- ऑपरेशन सिंदूर खेल के मैदान पर भी जारी है, नतीजा वही है—भारत की जीत।

पीएम मोदी के इस ट्वीट ने खिलाड़ियों और करोड़ों भारतीय प्रशंसकों में जोश भर दिया। क्योंकि भारत को यह जीत हर हाल में चाहिए थी। जीतना ही एकमात्र विकल्प था।

पहलगाम हमला और ऑपरेशन सिंदूर के बाद बने माहौल में हारने का ऑप्शन ही नहीं था। फाइनल में पाकिस्तान से हार भारतीयों के लिए असहनीय होती।

तिलक वर्मा और रिंकू सिंह बने हीरो

भारत की जीत के हीरो रहे युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा, जिन्होंने दबाव में नाबाद पारी खेली।

तिलक ने कहा— प्रेशर था, लेकिन मेरा फोकस मैच फिनिश करने पर था।

यह पारी मेरी जिंदगी की सबसे खास पारी है और इसे मैं देश को समर्पित करता हूं। चक दे इंडिया।

वहीं, रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में चौका लगाकर मैच खत्म किया।

उन्होंने कहा कि उन्हें केवल एक गेंद मिली और वही टीम के लिए निर्णायक साबित हुई।

भारतीय टीम 147 रन के टारगेट का पीछा करते हुए 20 रन पर तीन विकेट गंवा चुकी थी।

फाइनल से पहले हर मैच में धूम मचाने वाले अभिषेक शर्मा 5 रन बनाकर आउट हो गए।

कप्तान सूर्यकुमार यादव 1 रन ही बना सके। शुभमन गिल भी 12 के आंकड़े से आगे नहीं बढ़े।

इसके बाद तिलक वर्मा ने पहले संजू सैमसन के साथ 57 रन की और फिर शिवम दुबे के साथ 60 रन की पार्टनरशिप कर भारत की जीत की सुनिश्चित कर दी।

बहरहाल, जीत का तिलक टूर्नामेंट में पहला मैच खेल रहे रिंकू सिंह के बल्ले से लगा।

उन्होंने आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर चौका लगाया और भारत को वह जीत दिला दी जो टीम को हर हाल में चाहिए ही थी।

तिलक वर्मा की इस पारी में भारत के दो पूर्व दिग्गजों महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली की छाप दिखी।

जब क्रीज पर टिकने की जरूरत थी तब उन्होंने धोनी जैसा संयम दिखाया। एक बार जब पांव क्रीज पर जम गए तो विराट कोहली की तरह टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया।

तिलक ने अपनी पारी की शुरुआती 26 गेंदों पर सिर्फ 24 रन बनाए थे। लेकिन अगली 27 गेंदों पर उन्होंने 45 रन बना दिए।

जब हालात मुश्किल थे तब उन्होंने सिंगल-डबल से स्कोर आगे बढ़ाया। उन्होंने अपने 33 रन सिंगल और डबल से बनाए। वहीं, 36 रन चौके और छक्के से भी बनाए।

भारतीय टीम ने PCB चीफ से ट्रॉफी लेने से किया इनकार

मैच के बाद सबसे बड़ा विवाद तब खड़ा हुआ जब भारतीय खिलाड़ियों ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चीफ से ट्रॉफी लेने से साफ इनकार कर दिया।

मोहसिन नकवी पाकिस्तान के गृहमंत्री भी हैं और हाल ही में उनके बयानों को लेकर विवाद खड़ा हुआ था।

कप्तान सूर्यकुमार यादव ने खाली हाथ ट्रॉफी पकड़ने का जेस्चर किया और टीम ने उसी को जीत का प्रतीक मानकर जश्न मनाया।

खिलाड़ियों का यह कदम साफ संकेत था कि भारत हर मोर्चे पर पाकिस्तान का विरोध जारी रखेगा।

फाइनल खत्म होने के बाद सामान्यतः कुछ ही मिनटों में प्रेजेंटेशन होता है, लेकिन इस बार समारोह में करीब एक घंटे की देरी हुई।

वजह थी—भारतीय टीम का नकवी से पुरस्कार न लेने का निर्णय। BCCI ने साफ कर दिया कि ट्रॉफी केवल किसी अन्य अधिकारी से ही ली जाएगी।

लेकिन नकवी मंच से हटने को तैयार नहीं थे। अंततः एंकर साइमन डूल ने घोषणा की कि भारत अवॉर्ड्स लेने से इनकार कर चुका है और समारोह यहीं समाप्त होता है।

ACC स्टाफ ट्रॉफी और मेडल्स अपने साथ ले गया। यह दृश्य क्रिकेट इतिहास में पहली बार देखने को मिला।

सूर्या बोले- ट्रॉफी ड्रेसिंग रूम में है

प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा- जब से मैं क्रिकेट खेल रहा हूं, पहली बार देखा कि चैंपियन टीम को ट्रॉफी नहीं दी गई।

लेकिन मेरे लिए असली ट्रॉफी भारतीय खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के साथ ड्रेसिंग रूम में होना है। हमने यह टूर्नामेंट देश के लिए जीता है।

सूर्या ने अपनी पूरी मैच फीस भारतीय आर्म्ड फोर्सेस और पहलगाम हमले के पीड़ित परिवारों को देने की घोषणा भी की।

22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया था।

इसके जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया, जिसमें पाकिस्तान को करारा जवाब मिला।

इसी घटना के बाद से भारत में पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने की मांग तेज हो गई थी।

यही वजह रही कि पूरे टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से परहेज किया और फाइनल में ट्रॉफी लेने से भी इनकार किया।

पाकिस्तान ने लगाया ‘अनादर’ का आरोप

पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा ने भारत पर क्रिकेट का अनादर करने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा— हमसे हाथ न मिलाना और ट्रॉफी न लेना क्रिकेट का अपमान है। उनका व्यवहार गलत था।

हार को पचाना मुश्किल है, लेकिन हमारे गेंदबाजों ने अच्छा खेल दिखाया। बैटिंग में हमें सुधार करना होगा।

नकवी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसा वीडियो पोस्ट किया था जिसमें क्रिस्टियानो रोनाल्डो विमान क्रैश का इशारा करते दिखे।

इसी तरह का इशारा पाकिस्तान के गेंदबाज हारिस रऊफ ने भी सुपर-4 मैच में भारत के खिलाफ किया था।

रऊफ पर जुर्माना भी लगा था। इस घटना ने दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ा दिया।

BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि नवंबर में होने वाली ICC कॉन्फ्रेंस में नकवी की शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

उन्होंने कहा- यह सोचना गलत होगा कि भारत की ट्रॉफी या मेडल पाकिस्तान ले जाएगा। हमें भरोसा है कि जल्द ही ट्रॉफी भारतीय टीम को सौंप दी जाएगी।

बहरहाल, भारत की यह जीत सिर्फ एक क्रिकेट मैच की जीत नहीं थी, बल्कि पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान को हर स्तर पर कड़ा संदेश देने का प्रतीक भी थी।

ऑपरेशन सिंदूर की गूंज खेल के मैदान तक सुनाई दी। तिलक वर्मा और रिंकू सिंह के शानदार प्रदर्शन ने न सिर्फ भारत को एशिया कप जिताया, बल्कि करोड़ों भारतीयों को गर्व का एहसास कराया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *