#politicswala Report
इंदौर। हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक सुमित हार्डिया और उसके साथी सावन आसनानी के खिलाफ ब्लैकमेलिंग और अवैध वसूली का मामला सामने आया है। ये लोग हिन्दू मंच के नाम पर कारोबारी को धमकाकर लगातार वसूली कर रहे थे। प्रताड़ित होकर कारोबारी ने एक बार आत्महत्या का प्रयास भी किया था।
इंदौर के डीसीपी ऋषिकेश मीना के दखल के बाद व्यापारी मुकेश हासेजा की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया । पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने व्यापारी से धमकाया कि अगर अपने प्लॉट पर मकान बनाना है तो उन्हें पैसे देने होंगे। पैसे नहीं दिए तो काम नहीं होगा और जान से मार देंगे। विरोध करने पर दोनों भाइयों को धमकी दी और तीन लाख पचास हजार रुपए अलग-अलग किश्तों में वसूले।
जानकारी के मुताबिक मुकेश हासेजा और उनके भाई किशोर हासेजा का इंदौर के माणिकबाग इलाके में एक संयुक्त प्लॉट है, जहां वे अपने लिए मकान बनवा रहे हैं। उसी प्लाट के पास सुमित और सावन का कंसल्टेंसी ऑफिस है। पिछले तीन महीने से दोनों आरोपी बिना किसी कानूनी आदेश के बार बार निर्माण कार्य रुकवा रहे थे।
कारोबारी मुकेशने पुलिस को बताया कि 22 फरवरी 2024 को सुमित और सावन ने उन्हें अपने ऑफिस बुलाकर कहा कि अगर मकान बनाना है तो उनकी बात माननी होगी। उन्होंने जबरन अपने ठेकेदार को काम में शामिल करने का दबाव बनाया। विरोध करने पर दोनों भाइयों को धमकी दी और तीन लाख पचास हजार रुपए अलग-अलग किश्तों में वसूले।
इतना ही नहीं, आरोपियों ने बिल्डिंग में बनने वाले पेंटहाउस को भी हड़पने की कोशिश की और जबरन कागजात उनके नाम करने को कहा। इसके लिए लगातार धमकियां दी गईं और मजदूरों को भगा दिया गया, जिससे तीन महीने से निर्माण कार्य बंद पड़ा है।
लगातार मिल रही धमकियों के कारण किशोर हासेजा ने दो बार आत्महत्या का प्रयास किया। डर के कारण पीड़ितों ने प्लॉट पर जाना तक बंद कर दिया। राजनैतिक रसूख के चलते वे पुलिस में शिकायत दर्ज कराने से भी डर रहे थे। लेकिन बाद में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को रिकॉर्डिंग और अन्य सबूत सौंपे, जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को नामजद किया और जल्द गिरफ्तारी की बात कही है।
You may also like
-
बोधगया में एम्बुलेंस के अंदर युवती से गैंगरेप, होमगार्ड परीक्षा में हुई थी बेहोश
-
धरपकड़ के बहाने … बांग्ला बोलते हो, इसलिए तुम बांग्लादेशी हो
-
कर्नाटक भवन में ‘जूता कांड’, डिप्टी सीएम के विशेष अधिकारी ने लगाए जूते से हमले के आरोप
-
मोदी ने तोड़ा इंदिरा का रिकॉर्ड: भारत के इतिहास में दूसरी सबसे लंबी सेवा देने वाले प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी
-
अचारपुरा में 120 करोड़ के निवेश से सिनाई हेल्थ केयर लगाएगी उद्योग, डायरेक्टर आदित्य शर्मा ने कहा- MP निवेश के लिए आदर्श स्थल