हिंदुत्व के खिलाफ कांग्रेस नेताओं का हमला संयोग नहीं प्रयोग

Share Politics Wala News

– राहुल गांधी पर भाजपा ने साधा निशाना

नई दिल्ली। हिंदुत्व की तुलना बोको हराम और इस्लामिक इस्टेट से करने वाले सलमान खुर्शीद के बचाव में उतरे राहुल गांधी पर भाजपा ने हमला बोला है।

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा सलमान खुर्शीद की किताब में हिंदू धर्म और हिंदुत्व के खिलाफ लिखी हर बात का एक तरह से समर्थन कांग्रेस की सोच को दर्शाता है।

कांग्रेस नेता तुष्टिकरण की राजनीति के प्रयोग में इस तरह के बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि राशिद अल्वी ने रामभक्तों को कालनेमि निशाचर बताकर 130 करोड़ देशवासियों का अपमान किया है।

राहुल गांधी के हिंदुत्व और हिंदू धर्म के बीच अंतर के बयान के बारे में पूछे जाने पर संबित पात्रा ने कहा कि आखिरकार राहुल गांधी इस तरह के बयान सिर्फ हिंदू धर्म को लेकर ही क्यों देते हैं। किसी अन्य धर्म के बारे में राहुल गांधी या कांग्रेसी नेताओं के इस तरह के बयान क्यों नहीं आते हैं।

उन्होंने कहा कि भगवा रंग हिंदू धर्म, संस्कृति और उसके त्याग का प्रतीक है। लेकिन कांग्रेसी नेताओं ने उसे भी आतंक से जोड़कर भगवा आतंकवाद कह दिया।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं द्वारा लगातार हिंदू धर्म और हिंदुत्व के खिलाफ हमला कोई संयोग नहीं है बल्कि तुष्टिकरण की राजनीति का प्रयोग है। इस प्रयोगशाला के सबसे बड़े नेता राहुल गांधी हैं।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि हिंदू धर्म और हिंदुत्व के खिलाफ राहुल गांधी की बयानबाजी की लंबी फेहरिस्त है। 2010 में हुए विकीलिक्स खुलासे के अनुसार राहुल गांधी ने अमेरिकी राजदूत को भारत को आतंकियों की तुलना में हिंदुओं से अधिक खतरा होने की बात कही थी।

पात्रा के अनुसार जर्मनी में राहुल गांधी ने भारत में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार के लिए भारतीय संस्कृति को जिम्मेदार बताया था। इसी तरह से एक बार राहुल गांधी मंदिर में जाने वालों को लफंगा और महिलाओं को छेड़ने वाला बताया था।

पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस को मुसलमानों की पार्टी बता चुके हैं, लेकिन चुनाव के पहले वोट की राजनीतिक के लिए मंदिर-मंदिर जाते हैं।

पात्रा ने हिंदुत्व का असली परिचय जानने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कविता ‘ हिंदू तन-मन, हिंदू जीवन, रग-रग हिंदू मेरा परिचय’ का हवाला दिया।

राहुल गांधी ने क्या कहा : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि हिंदू धर्म और हिंदुत्व दो अलग चीजें हैं।

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कांग्रेस पार्टी के डिजिटल अभियान ‘जन जागरण अभियान’ के शुभारंभ को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने अपने संबोधन में पूछा, ‘हिंदुत्व और हिंदू धर्म में क्या अंतर है, क्या दोनों एक ही हैं? अगर वे एक ही हैं, उनका एक ही नाम क्यों नहीं है?

स्पष्ट रूप से दोनों अलग-अलग हैं। हिंदू धर्म में सिख या मुसलमान को पीटने की बात नहीं है, लेकिन हिंदुत्व में बिल्कुल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

document.addEventListener("DOMContentLoaded", function() { var dropdown = document.querySelector("#gtranslate_selector select"); if (dropdown) { var options = Array.from(dropdown.options); var odiaOption = options.find(option => option.value === "or"); if (odiaOption) { dropdown.removeChild(odiaOption); dropdown.insertBefore(odiaOption, dropdown.firstChild); } } });