अधिकारी को चप्पलों से पीटतीं भाजपा नेता का वीडियो वायरल

Share Politics Wala News

नई दिल्ली। हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की नेता सोनाली फोगाट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चल रहा है। इसमें सोनाली अनाज मंडी में एक शख्स की चप्पलों से पिटाई करती दिख रही हैं। चप्पल खाने वाला वाला अनाज मंडी का अधिकारी बताया जा रहा है। सोनाली फोगाट किसानों की कुछ समस्याओं को लेकर मंडी पहुंची थीं जहां उनकी अधिकारी से बहस हो गई। किसानों की समस्या पर चप्पल चलाने वाली सोनाली टिक टॉक स्टार है और दो साल पहले ही बीजेपी में शामिल हुई है। वे यहाँ भी टिक टॉक ही करती दिख रही है।

हरियाणा विधानसभा चुनावों में आदमपुर सीट से वे कांग्रेस के कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ लड़ीं, लेकिन हार गईं। इस वीडियो को लेकर विपक्षी कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से सोनाली फोगाट के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

https://twitter.com/i/status/1268850422049103875

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *