टीकाकरण महाभियान में ‘कैट’ ने लक्ष्य से आगे जाकर किया काम

Share Politics Wala News

 

‘कैट’ जीवायएमसी, ड्राईव थ्रू वैक्सीनेशन जीवाजी विश्वविद्यालय एवं अन्य मोबाइल वैनों द्वारा 2600 से अधिक व्यक्तियों का किया गया टीकाकरण
ग्वालियर की सबसे ज्यादा टीकाकरण करने वाली संस्था बनी कैट

ग्वालियर। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने टीकाकरण के महाभियान में सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन करके ग्वालियर की अग्रणी संस्था बनने का खिताब प्राप्त किया।

लगभग 2600 से अधिक टीकाकरण करके ग्वालियर जिले की सबसे अधिक टीकाकरण करने वाली संस्था व्यापारिक एवं औद्योगिक संस्था का खिताब कैट के नाम रहा।

कैट ने आज जीवायएमसी क्लब के साथ मिलकर वैक्सीनेशन किया। ग्वालियर का पहला ड्राईव थ्रू वैक्सीनेशन जीवाजी विश्वविद्यालय परिसर में किया। इसके अलावा मोबाइल वैन के माध्यम से अन्य बाजारों में औद्योगिक क्षेत्रों में एवं ग्वालियर के दोनों प्रमुख मॉल में जाकर वैक्सीनेशन का कार्य किया।

कैट के अभियान में जिला संयोजक दीपक पमनानी, जिलाध्यक्ष रवि गुप्ता, महामंत्री मुकेश जैन, संयुक्त सचिव मयूर गर्ग, कैट मध्यप्रदेश के कोषाध्यक्ष मनोज चौरिसया, कैट कोर टीम के सदस्य उदित चतुर्वेदी, राघवेन्द्र सिंघल, बाजार संयोजक कृष्णविहारी गोयल, विपुल गुप्ता ने जबरदस्त मेहनत कर लगभग 2600 से भी अधिक व्यापारी एवं नागिरकों को वैक्सीनेशन कर इस लक्ष्य को प्राप्त किया।

इसके साथ ही इस वैक्सीनेशन के इस महाभियान को नया बाजार के सचिव एवं बाजार संयोजक विजय जाजू, नई सडक के बाजार संयोजक आशीष जैन, अमित गुप्ता, प्रीतेश अग्रवाल, इंडस्ट्रीयल एरिया में नरेन्द्र रोहिरा, जेसीआई के मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण शर्मा, सदाव्रत की बगीची के श्री हरीबाबू अग्रवाल, मनीष बांदिल, प्रिया दास, जीवायएमसी क्लब के सचिव रंजीत सिंह, कल्ली पंडित, गगन जाधव, गौरव श्रीवास्तव, नवीन गुप्ता मिडवे होटल, पुनीत राठौर आदि ने महत्वपूर्ण योगदान देते हुए इस लक्ष्य को पूरा करने में अपनी मदद दी।

कैट ने आज 2 उपहार योजना भी चलाईं। ड्राईव थ्रू वैक्सीनेशन पर एस. कुमार की ओर से वैक्सीन लगवाने वालों को आधा किलो पोहे का पैकेट की पर्ची दी गयी।

नया बाजार में वैक्सीनेशन कराने वालों को एक टी-शर्ट उपहार में दी गई। कैट के पदाधिकारियों ने बताया कि हम ग्वालियर को पूर्णतः वैक्सीनेट करने में अपना सक्रिय योगदान इसी प्रकार देते रहेंगे।

आज कैट के ड्राईव थ्रू वैक्सीनेशन सेन्टर पर पूर्व मंत्री माया सिंह जी, मंत्री म.प्र. शासन श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, ग्वालियर संभागायुक्त आशीष सक्सेना, जिला कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, एडीएम रिंकेश वैश्य ने अवलोकन किया। कैट जीवायएमसी के शिविर में सांसद श्री विवेकनारायण शेजवलकर, मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, भारतीय जनता पार्टी के के जिलाध्यक्ष श्री कमल माखीजानी ने पहुंचकर अवलोकन किया।

नया बाजार मोबाइल वैक्सीनेशन पर आयुक्त ग्वालियर संभाग श्री आशीष सक्सेना पहुंचे और उनके साथ एडीएम श्री रिंकेश वैश्य भी थे। सभी अधिकारियों ने कैट के कार्यों की प्रशंसा की और ग्वालियर वासियों को शत-प्रतिशत टीकाकरण करने का लक्ष्य है, उसे पूरा करने का संकल्प दोहराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *