गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई 11 दिन की रिमांड पर, पूछताछ के लिए भेजा NIA मुख्यालय

Share Politics Wala News

Arrest of Anmol Bishnoi:अमेरिका से प्रत्यर्पित लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरते ही एनआईए ने गिरफ्तार कर लिया।

जिसके बाद एनआईए की टीम ने आरोपी को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया।

जहां से कोर्ट ने 11 दिन की एनआईए रिमांड पर भेज दिया है। गिरफ्तार गैंगस्टर को एनआईए मुख्यालय लाया गया।

अनमोल बिश्नोई एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में आरोपी है। वहीं सलमान खान पर फायरिंग जैसे कई मामलों में वांछित भी है। एनआईए ने कोर्ट से अनमोल की 15

दिनों की कस्टडी मांगी थी।

अनमोल बिश्नोई के वकीलों ने कहा कि रिमांड की जरूरत नहीं क्योंकि NIA के पास पहले से सारे रिकॉर्ड मौजूद हैं।

बचाव पक्ष ने अदालत में सुप्रीम कोर्ट की ऐतिहासिक ‘D.K. Basu’ जजमेंट का हवाला दिया और कहा कि अगर पुलिस रिमांड दी जाती है तो गिरफ्तारी और

पूछताछ के दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन कराया जाए।

अमेरिका से प्रत्यर्पित गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को भारत लाया गया, एयरपोर्ट उतरते ही एनआईए ने गिरफ्तार कर लिया है।

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड और सलमान खान के घर पर गोलीबारी जैसे मामलों के राज खुलने की उम्मीद है।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग का 19वां आरोपी, अनमोल पर 18 मामले दर्ज हैं।

एनआईए ने पिछले साल अनमोल बिश्नोई मोस्ट वांटेड लिस्ट में डालकर इसके उपर 10 लाख रुपए का इनाम रखा था।

अब इसके भारत आने के बाद नेशनल और इंटरनेशनल गैंगस्टर-आतंकवादी गठजोड़ के भी कई राज खुलने की उम्मीद है।

भारत में यह कम से कम 18 मामलों में वांटेड है। पिछले साल नवंबर में इसे अमेरिका में हिरासत में लिया गया था।

2022 से फरार अनमोल अमेरिका में रह रहा था।

क्या है NIA का आरोप?

-NIA ने अदालत में कहा कि अनमोल बिश्नोई सिर्फ एक गैंगस्टर नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऑपरेट करने वाले उस बड़े क्रिमिनल-टेरर गठजोड़ का अहम

सदस्य था।

-अनमोल देश और विदेश से फंडिंग जुटाता था।

-युवाओं की भर्ती करता था।

-टारगेट किलिंग और धमकियों की साजिश रचता था।

-वारदातों की सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी लेकर आतंक का माहौल बनाता था।

-अनमोल को अमेरिका ने मंगलवार को भारत डिपोर्ट कर दिया था। इसके बाद दिल्ली पहुंचते ही एनआईए ने उसे पकड़ लिया।

सलमान खान के घर के बाहर कराई थी गोलीबारी

अनमोल बिश्नोई के खिलाफ कई राज्यों में गंभीर अपराध के मामले दर्ज हैं। अनमोल ने 2020-2023 की अवधि के दौरान देश में विभिन्न आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देने में नामित आतंकवादी गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई की सक्रिय रूप से सहायता की थी। इसके अलावा साल 2024 में सलमान खान के घर के बाहर हुई गोलीबारी की घटना में भी अनमोल वॉन्टेड है। यह हमला बिश्नोई गैंग के इशारे पर किया गया था।

सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस से कनेक्शन

मई 2022 में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला की गोली मारकर हत्या की गई थी। इसमें भी अनमोल बिश्नोई ने मदद की। 29 मई 2022 को पंजाब के मानसा जिले में मूसे वाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मर्डर के बाद ही अनमोल का नाम पहली बार चर्चा में आया। पंजाब पुलिस की जांच में पता चला था कि लॉरेंस ने तिहाड़ जेल से ही सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश रची थी। उसके भाई अनमोल और भतीजे सचिन ने गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के साथ मिलकर पूरी साजिश को अंजाम दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *